IPL 2020 : किंग्स XI पंजाब vs सनराइजर्स हैदराबाद: पंजाब की हैदराबाद पर 12 रन से रोमांचक जीत..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

IPL 2020 : पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल-13 के 43वें मुकाबले में शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने 12 रन से हरा दिया। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को 7 विकेट पर 126 रन पर रोक दिया लेकिन छोटा लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी और 19.5 ओवर में 114 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
भले ही यह मुकाबला कम स्कोर वाला हो लेकिन दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी काफी धीमी नजर आई और मैच में अंत तक रोमांच बरकरार रहा। पंजाब ने इसी के साथ 11 मैचों में अपनी 5वीं जीत दर्ज की और टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ 5वें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, हैदराबाद को इतने ही मैचों में 7वीं हार झेलनी पड़ी और उसके 8 ही अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स के भी 8 अंक हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये