खेल/स्पोर्ट्स
मयंक अग्रवाल की वो छलांग, जिसने पंजाब को मैच जिता दिया …
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
रविवार को KXIP और MI के बीच IPL इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला हुआ। पंजाब के लिए दूसरा सुपर ओवर क्रिस जॉर्डन ने फेंका। ओवर के छठी गेंद को पोलार्ड ने लंबे हिट के लिए उड़ाया, लेकिन डीप मिडविकेट पर मयंक ने बेहद शानदार तरीके से छलांग लगाई और गेंद लपकते हुए बाउंड्री टच होने से पहले गेंद मैदान के अंदर फेंक दी। जहां मुंबई को छह रन मिल सकते थे, वहां दो रन ही मिले। यहीं से पंजाब मैच में आगे हो गया।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये