IPL 2020 : बैंगलोर की कोलकाता पर 82 रन से बड़ी जीत, ऐसा रहा मैच का पूरा हाल..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
IPL 2020 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 82 रन से हरा दिया। आरसीबी की टूर्नामेंट में ये पांचवीं जीत है। 195 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी। मैच में आरसीबी की जीत के हीरो उसके गेंदबाज रहे। क्रिस मॉरिस ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 और वॉशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 20 रन देकर विकेट झटके। एबी डिविलियर्स ने 33 गेंद पर 73 रन बनाए।
रनों के लिहाज से कोलकाता के खिलाफ बंगलौर की ये सबसे बड़ी जीत है। उसने पिछले साल केकेआर को 10 रन से हराया था। कोलकाता के लिए मैच में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए। उन्होंने 32 रनों की पारी खेली। आंद्रे रसेल और राहुल त्रिपाठी ने 16-16 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। आरसीबी के लिए युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और इसुरू उदाना ने 1-1 विकेट लिए।
इससे पहले आरसीबी ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 194 रन बनाए। एबी डिविलियर्स ने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए। उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 गेंद पर 100 रनों की साझेदारी की। कोहली ने 28 गेंद पर 33 रन बनाए।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये