IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल को 🔔 आइकन दबाये
इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में सुपर संडे के दिन पहले मुकाबले में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला स्टीव स्मिथ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स से हुआ। आखिरी ओवर तक खिंचे रोमांचक मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया। टीम की तरफ से राहुल तेवतिया और रियान पराग ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए हारी हुई बाजी को अपनी टीम की तरफ मोड़ा।
दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जोफ्रा आर्चर की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से मनीष पांडे के अर्धशतक के बावजूद राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट पर 158 रन के स्कोर पर रोक दिया।
पांडे (54) और केन विलियमसन (12 गेंद में नाबाद 22) ने हालांकि अंतिम ओवरों में कुछ अच्छे शॉट खेलकर टीम का स्कोर 160 रन के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। सनराइजर्स की टीम अंतिम पांच ओवर में 62 रन जोड़ने में सफल रही। कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी 48 रन की उम्दा पारी खेली।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल को 🔔 आइकन दबाये