खेल/स्पोर्ट्स

IPL 2020 : अंतिम बॉल पर नाइटराइडर्स से हारा पंजाबा, सीजन की 5वीं हार…

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 24वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने जीता हुआ मैच गंवा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब को रोमांचक मुकाबले में महज 2 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 164 रन बनाए, जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब 20 ओवर में 162 रन ही बना सकी. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन अंतिम ओवर में टीम को 14 रनों की दरकार थी लेकिन टीम जीत से 2 रन दूर रह गई।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!