IPL 2020 : MI vs RR मुंबई इंडियंस की विस्फोटक जीत, राजस्थान को 57 रन से रौंदा…
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में मंगलवार को अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 57 रन से रौंद दिया. मुंबई से मिले 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की पावर वास्तव में पावर-प्ले के शुरुआती 6 ओवरों में ही निकल गई, जब उसने अपने तीन विकेट गंवा दिए. यहीं से मैच की तस्वीर साफ हो गई थी कि क्या परिणाम होने जा रहा है. हालाकि, बटलर ने जरूर तेज 70 रन बनाकर राजस्थान को जरूर सहारा दिया, लेकिन यह साफ था कि वह हारी हुई लड़ाई ही लड़ रहे हैं. स्लॉग ओवरों में बुमराह ने विकेट के बाद विकेट चटकाए और मानसिक रूप से काफी पहले हार चुके राजस्थान का पारी 18.1 ओवरों में 136 रन पर सिमट गई. बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. इससे पहले शानदार फार्म में चल रही मुंबई इंडियंस ने अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उसके सामने जीत के लिए 194 का लक्ष्य रखा था. मुंबई को 193 के स्कोर तक पहुंचाने में सूर्यकुमार के नाबाद 79 रन का योगदान रहा, तो हार्दिक पंड्या ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया।