IPL 2020 : राजस्थान को 13 रन से हराकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंची दिल्ली….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
IPL 2020 : सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (57) और कप्तान श्रेयस अय्यर (53) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दिल्ली ने आईपीएल 2020 के 30वें मुकाबले में राजस्थान को 13 रन से हरा दिया। बुधवार को दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम आठ विकेट खोकर 148 रन बना सकी और मैच हार गई। दिल्ली की तरफ से डेब्यू खिलाड़ी तुषार देशपांडे ने शानदार गेंदबाजी की। देशपांडे ने चार ओवरों में 37 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं, एनरिच नॉर्टजे ने दो विकेट लिए। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंकतालिका में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, इस हार के साथ राजस्थान की टीम अंकतालिका में सातवें पायदान पर पहुंच गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये