खेल/स्पोर्ट्स
IPL 2020: जीत के बाद अंकतालिका में टॉप पर पहुंची दिल्ली, एकतरफा मैच में राजस्थान को रौंदा..
IPL 2020 Live Score Rajasthan vs Delhi: आईपीएल के 13वें सीजन के 23वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 46 रन के विशाल अंतर से राजस्थान रॉयल्स को रौंदा। शारजाह में खेले गए इस एकतरफा मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 184 रन बनाए। यह इस सीजन में पहला मौका था, जब शारजाह में कोई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 का स्कोर पार नहीं कर पाई, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर ही सिमट गई।