खेल/स्पोर्ट्स

भारत ने सिर्फ 37 गेंद पर जीत लिया Asia Cup का फाइनल, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड….

Asia Cup 2023: टीम इंडिया ने फाइनल मैच में श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में पीटते हुए एशिया कप की ट्रॉफी पर आठवीं बार कब्जा कर लिया है. मोहम्मद सिराज की कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका पर अपने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत (गेंदें बाकी रहते) दर्ज कर ली है. टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ भीषण तबाही मचा दी. मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 झटके और श्रीलंका की टीम को 15.2 ओवर में 50 रनों पर ढेर कर दिया. जवाब में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया.20230917 211931

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में 263 गेंदें बाकी रहते 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली. भारत के लिए शुभमन गिल ने 19 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए, जबकि ईशान किशन ने 18 गेंदों में 23 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाते हुए 10 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया. सिर्फ 37 गेंदों पर टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ ये फाइनल मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत (गेंदें बाकी रहते) दर्ज कर ली है. टीम इंडिया ने 263 गेंदें बाकी रहते श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज कर ली. ऐसा करके भारत ने अपना ही 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

टीम इंडिया ने इससे पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत (गेंदें बाकी रहते) साल 2001 में केनिया के खिलाफ हासिल की थी. टीम इंडिया ने तब केनिया के खिलाफ 231 गेंदें बाकी रहते जीत हासिल की थी. भारत ने अब अपना ही 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है और श्रीलका के खिलाफ 263 गेंदें बाकी रहते जीत दर्ज कर ली. फाइनल मैच में छह विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया है.

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!