खेल/स्पोर्ट्स

भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, विराट कोहली ने खेली 95 रन की पारी……

आईसीसी विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर लगातार 5 मैच अपने नाम किया। टीम इंडिया इस जीत के साथ अंक तालिका में 10 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंची। इस जीत के साथ ही 20 साल सूखा खत्म हुआ। भारत 2003 के बाद पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से जीता है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 273 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 130 रन बनाए। रचिन रविंद्र 75 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इन दोनों के अलावा विल यंग (17 रन) और ग्लेन फिलिप्स (23 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। उन्होंने 10 ओवर में 54 रन दिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने महंगे रहे। उन्होंने 10 ओवर में 73 रन दिए, लेकिन 2 विकेट लेने में सफल रहे। भारत के लिए विराट कोहली ने 95 रन बनाए। वहीं रविंद्र जडेजा ने नाबाद 39 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 46 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्युसन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट लिए रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी की एंट्री हुई। सूर्यकुमार ने इस मैच के साथ वनडे वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू किया। मोहम्मद शमी का भी इस विश्व कप में यह पहला मैच है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!