IPL 2020 : चेन्नई एक्सप्रेस पटरी पर लौटी, चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से हराया….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से हरा दिया। टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी की टीम की ये तीसरी जीत है। सीएसके ने हैदराबाद को 168 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन डेविड वॉर्नर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन ही बना सकी। इस मैच के हीरो रहे रविंद्र जडेजा। उन्होंने बल्लेबाजी में 10 गेंद पर 25 रन बनाए और गेंदबाजी में जॉनी बेयरस्टो का अहम विकेट लिया।
हैदराबाद के लिए केन विलियनसन 39 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए। कर्ण शर्मा की गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने उनका कैच लिया। जॉनी बेयरस्टो 23 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए। डेविड वॉर्नर 13 गेंद पर 9 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर आउट हुए। मनीष पांडे (4) को ड्वेन ब्रावो ने रनआउट कर दिया। प्रियम गर्ग (16) को कर्ण शर्मा ने आउट किया। विजय शंकर (12) को ड्वेन ब्रावो ने आउट किया।
इससे पहले चेन्नई ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने 10 गेंद पर तेजी से 25 रन बनाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 13 गेंद पर 21 रन बनाए। शेन वॉटसन 38 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए। अंबाती रायुडू 34 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए। सैम करन 21 गेंद पर 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डुप्लेसिस खाता नहीं खोल सके।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये