कोटा पुलिस द्वारा ग्राम लमकेना के बसोर मोहल्ला में मुखबिर सूचना के आधार पर रैड कार्यवाही किया गया जो आरोपीअदालत बसोर पिता गवतरिहा उम्र 45 वर्ष पता लमकेना बसोर मोहल्ला थाना कोटा जिला बिलासपुर के कब्जे से 22 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत् कार्यवाही की गई है।इस दौरान शराब बनाने हेतू प्लास्टिक के डिब्बो और बोरियो में छुपाकर रखे गए करीब 01हजार किलोग्राम से अधिक महुआ लहान बरामद कर मौके पर नष्टीकरण किया गया।