छत्तीसगढ़

किराना व्यवसायी से लूट के 3 अन्तर्राज्यीय आरोपियों को जशपुर पुलिस ने मांझाटोली (झारखंड) क्षेत्र से दबोचा..

जशपुर : प्रार्थी एडवर्ड मिंज उम्र 80 साल निवासी ग्राम पोरतेंगा तेतरटोली दिनांक 21.09.2024 की रात्रि करीबन 08 बजे अपने किराना दुकान को बंद कर रहा था, उसी दौरान उसके पास 01 अज्ञात व्यक्ति आया और गुटखा मांगा, तब प्रार्थी गुटखा लेने अंदर गया कि तुरंत उसके पीछे से 03 व्यक्ति जो चेहरे में गमछा बांधे हुये एवं एक व्यक्ति टोपी पहने आया था, वे दुकान के अंदर घुसकर प्रार्थी को पिस्तौल जैसा चीज दिखाकर प्रार्थी के साथ मारपीट करते हुये कुर्सी में बैठा दिये और वे पैसा कहां रखे हो कहकर बोलते हुये दुकान के गल्ला में रखे सिक्का एवं नोट सहित कुल 20 हजार रू. नगद तथा 01 नग की पैड मोबाईल को लेकर भाग गये, प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 309(5) भा.न्या.सं. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

लूट की गंभीर घटना घटित होने पर पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा एवं निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया था एवं सायबर सेल को भी सम्मिलित किया गया था।

पतासाजी दौरान पुलिस टीम को उक्त आरोपियों के संबंध में महत्पपूर्ण सुराग हाथ लगा, साथ ही उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दी रही थी एवं झारखंड पुलिस का भी सहयोग लिया गया। इसी दौरान मुखबीर एवं तकनीकि विश्लेषण के आधार पर आरोपियों के जशपुर-झारखंड की सीमावर्ती ग्राम मांझाटोली में मौजूद होने की सूचना मिली, पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर उक्त प्रकरण के 03 आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया एवं पूछताछ करने पर वे पोरतेंगा ग्राम के बाद पुनः छतरपुर (थाना चैनपुर) क्षेत्र में लूट की योजना बनाना बताये। आरोपियों ने अपने मेमोरंडम कथन में बताये कि रूपेन्द्र नायक के कहने पर आनंद राम रौतिया एवं शिवनंदन रौतिया मोटर सायकल से ग्राम मांझाटोली आये और वहीं पर एक गैंग के अन्य 03 व्यक्ति साथ में स्कूटी वाहन में थे। उपरोक्त सभी मिलकर पोरतेंगा के किराना दुकान में लूटपाट करने की योजना बनाकर मोटर सायकल एवं स्कूटी वाहन में बैठकर पोरतेंगा गये थे। पोरतेंगा के दुकान से 20 हजार रू. एवं 01 मोबाईल फोन लूट लिये थे। लूटी गई रकम में से आधा पैसा उस गैंग का मुखिया अपने पास रख लिया।

आरोपियों द्वारा घटना करने हेतु एक बाहरी गैंग का का सहारा लिया जाता है जो उन्हें क्षेत्र में लूटपाट करने हेतु आवष्यक सहयोग प्रदान करता है एवं लूटी गई रकम में से आधा रकम को अपने पास रख लेता है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम में से रू. 3970, प्रार्थी का मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर उक्त सभी आरोपियों को दिनांक 30.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार है, गहन पतासाजी की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – पोरतेंगा में बुजूर्ग दुकानदार से लूट के मामले में सम्मिलित 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, मुख्य आरोपी गैग सहित फरार है जिनकी सघन पतासाजी की जा रही है, जल्द ही वे भी जशपुर पुलिस की गिरफ्त में होंगें।“

नाम आरोपीगणः- 

1. रूपेन्द्र नायक उम्र 29 साल निवासी ग्राम छतपरपुर थाना चैनपुर जिला गुमला (झारखंड)।

2. आनंद कुमार रौतिया उम्र 21 साल निवासी बसाईरटोली थाना चैनपुर जिला गुमला (झारखंड)।

3. शिवनंदन रौतिया उम्र 24 साल निवासी बसाईरटोली थाना चैनपुर जिला गुमला (झारखंड)।

जप्ती:- लूटी गई रकम में से रू. 3970, मोबाईल 04 नग एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!