रायपुर – प्रार्थिया दामिनी पटेल ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आदर्श ग्राम गिरौद धरसीवा में रहती है तथा मजदूरी का कार्य करती है। दिनांक 28.07.2024 को लुकेश्वर पटेल, मनीष सगरवंशी, बंसत निषाद नामक व्यक्ति अपने तीन अन्य साथियों के साथ मोटर सायकल में सवार होकर उसके घर आये तथा उसके छोटे भाई लिकेश पटेल को अपने दोपहिया वाहन में बैठाकर अपने साथ ले गये। जिस पर प्रार्थिया के द्वारा अपने बड़े भाई को घटना के संबंध में समस्त जानकारी दी गई जिस पर उसका बड़ा भाई अपने छोटे भाई को ढ़ुढ़ने गया तो देखा कि मांढ़र डैम के पास खाली मैदान में उसके छोटे भाई लिकेश पटेल का शव पड़ा हुआ था। उक्त आरोपियों द्वारा पुरानी रंजिश के कारण प्रार्थिया के छोटे भाई लिकेश पटेल के साथ मारपीट कर किसी धारदार वस्तु से वार कर उसकी हत्या कर दिये तथा साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को सुनसान जगह में फेंक दिये थे। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 432/24 धारा 140(1), 103(2), 238, 61 बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
ज्ञात हो की मृतक लिकेश पटेल के विरुद्ध भी थाना उरला में डकैती सहित अन्य थानो में अलग -अलग मामलों के आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध है l
हत्या की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री मणीशंकर चंद्रा, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी धरसींवा को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना धरसंीवा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में मृतक के परिवारजनों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी बसंत निषाद, लुकेश्वर पटेल, भूपेन्द्र वर्मा एवं मनीष सागरवंशी को गिरफ्तार किया गया। घटना के संबध्ंा में पूछताछ करने पर उनके द्वारा आपसी रंजिश के कारण उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
जिस पर चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन तथा 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के हरसंभव प्रयास किया जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी –
01. बसंत निषाद पिता रामनारायण निषाद उम्र 26 साल निवासी गिरौद थाना धरसींवा रायपुर।
02. लुकेश्वर पटेल पिता विश्वनाथ पटेल उम्र 26 साल निवासी गिरौद थाना धरसींवा रायपुर।
03. भूपेन्द्र वर्मा पिता तुकाराम वर्मा उम्र 27 साल निवासी गिरौद थाना धरसींवा रायपुर।
04. मनीष सागरवंशी पिता बिसंभर सागरवंशी उम्र 30 साल निवासी गिरौद थाना धरसींवा रायपुर।