बालोद : प्रार्थी मनेश कुमार पिता बिसम्भर सिंह उम्र 35 साल साकिन वार्ड क्रमांक 15 अर्जुन्दा थाना अर्जुन्दा जिला बालोद जो सीएचसी अर्जुन्दा में चौकीदार के पद पर कार्यरत् है, कि दिनांक 30.07.24 को प्रार्थी सीएचसी अर्जुन्दा में ड्यूटी में था, कि करीबन 09.15 बजे रात्रि में रितेश ऊर्फ गोरिया व एक अन्य साथी आया और हम लोगो को ईलाज कराना है, कहकर महिला वार्ड में घुस गये जिसे प्रार्थी द्वारा थोडा रूको सबका ईलाज होगा कहने पर रितेश और उसका साथी दोनो मिलकर तुम हम लोगो को जानते नही हो हम लोग क्या कर सकते है, कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगे। मारपीट करने से प्रार्थी के बाये जबड़ा, दाहिने हाथ के छोटी उंगली में चोट आया है। जिसका ईलाज सीएचसी अर्जुंदा में कराया है, रितेश उर्फ गोरिया एवं उसके अन्य साथी द्वारा शासकीय चिकित्सा कर्मचारी जानते हुए भी प्रार्थी के साथ मारपीट कर चोंट पहुंचाये है। घटना को स्टाप नर्स कु0 नीलम ध्रुव व श्रीमती धामिनी देशमुख देखे सुने है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रार्थी का कथन लेकर घटनास्थल का नजरी नक्शा तैयार कर प्रार्थी के आयी चोंटों का एक्स-रे रिपोर्ट आने पर दाहिनें हाथ फ्रेक्चर होना बताये जाने एवं शासकीय चिकित्सा कर्मचारी होने से प्रकरण में धारा 221, 132, 117 (2),121(2) बीएनएस छ0ग0 चिकित्सा सेवक तथा चिकित्सा सेवा संस्थान अधि0 2010 की धारा 3 पर प्ररकण में जोडी गई। प्रकरण सदर के आरोपी का पता तलाश करने टीम रायपुर रवाना की गई। जो जरिये मुखबीर सूचना पर से आरोपी रितेश उर्फ गोरिया को पकड कर थाना लाया गया जिसे पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन के आधार पर आरोप द्रिवेश उर्फ डम्पी देवांगन का अपराध में शामिल होना एवं घटना कारित करना पाये जाने पर प्रार्थी से पहचान कार्यवाही करा कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा का सबुत पाये जाने पर दिनांक 20.09.2024 को गिर0 किया गया। गिर0 की सूचना परिजनों को दी गई है व जुर्म अजमानतीय होने एवं आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड होने से ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।