देश/राष्ट्रीय

महंगाई की मार : सस्ता पेट्रोल लेने नेपाल जा रहे UP-बिहार में सीमा इलाके के लोग, जानें कितना सस्ता है वहां…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

भारत से नेपाल में करीब 22 रुपये तक सस्ता होने का असर है कि सीमावर्ती इलाकों के लोग पेट्रोल लेने पड़ोसी देश जा रहे हैं। हालात यह है कि बिहार के अररिया और किशनगंज जिलों से लगती सीमा पर पगडंडियों से पेट्रोल की तस्करी करते कुछ लोग पकड़े जा चुके हैं। पुलिस और एसएसबी जवानों की चौकसी से बचते हुए तस्कर तेल का खेल कर रहे हैं। कोरोना की पाबंदी से अभी तक सीमा पूरी तरह खुली नहीं है।

नेपाल में इस समय पेट्रोल भारत के मुकाबले 22 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता है। यहां बताना जरूरी है कि नेपाल में बिक रहा सस्ता तेल भारत से ही जाता है। पुरानी संधि के तहत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ही नेपाल के लिए खाड़ी देशों से ईंधन मंगाता है। आईओसी नेपाल को ईंधन सप्लाई खरीद मूल्य पर ही करता है। नेपाल से केवल रिफाइनरी शुल्क लिया जाता है।

एसएसबी के डीआईजी एस.के. सारंगी ने बताया कि डीजल-पेट्रोल की तस्करी की सूचना मिलने के बाद सीमाई इलाकों में सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। किशनगंज के एसपी कुमार आशीष ने कहा है कि एसएसबी से समन्वय स्थापित कर चौकसी बढ़ाने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया जाएगा।

यूपी में वाहनों की टंकी में लाते हैं
यूपी के गोरखपुर, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत से मिली जानकारी के अनुसार, भारत से नेपाल जाने वाले वाहन संचालक वहां से टैंक भरवाकर लौटते हैं। कुछ लोग डीजल, पेट्रोल को कनस्तर में भरकर लाते हैं और स्थानीय बाजारों में इसे बेचते हैं। स्थानीय लोग छोटी गाड़ियों व बाइक से नेपाल की सीमा में प्रवेश कर वाहनों की टंकी भराकर वापस लौट आते हैं। एसएसबी कमांडेंट मुन्ना सिंह का कहना है कि अभी एसएसबी सतर्क है। अब तक पेट्रोल-डीजल की तस्करी का कोई मामला सामने नहीं आया है। लॉकडाउन के बाद से अभी तक आम भारतीय वाहनों का नेपाल में प्रवेश नहीं हो रहा है। 

नेपाल में सस्ता (भरतीय मुद्रा में)
बिहार के अररिया में पेट्रोल- 93.50 रुपये प्रति लीटर
नेपाल में-  70.62 रुपये प्रति लीटर 
यूपी से सटे नेपाल के धनगढ़ी में पेट्रोल-  69 रुपये प्रति लीटर
धनगढ़ी में डीजल की कीमत- 57.71 रुपये प्रति लीटर
सोनौली (यूपी) में डीजल-  80.96 रुपये प्रति लीटर
सोनौली में पेट्रोल- 88.63 रुपये प्रति लीटर
उत्तराखंड के चंपावत में पेट्रोल- 89.24 रुपये प्रति लीटर
चंपावत में डीजल 81.29 रुपये प्रति लीटर
बनबसा से सटे नेपाल के कंचनपुर में पेट्रोल- 71.25 रुपये चंपावत में 
कंचनपुर में डीजल 60.62 रुपये प्रति लीटर
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!