छत्तीसगढ़

कंपनी में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार बदमाश चोरी करने के लिये मिर्ची पावडर का लिए थे सहारा..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

दुर्ग :- दिनांक 31.01.2021 को बासोतिया इंटर प्रायजेंस कंपनी जीई रोड खुर्सीपार मे गार्ड की डियूटी कर रहे कपिल चौधरी उम्र 65 साल रात्रि करीबन 12.00 से 01.00 बजे के मध्य रात्रि मे कंपनी मे कूदकर दो व्यक्ति गमछा बांध कर कंपनी के आफिस के अंदर घुसकर आलमारी को तोड कर आलमारी में खोजबीन कर रहे थे, तभी गेट के पास सो रहे गार्ड की नजर चोरो पर पड़ने पर उसने चिल्लाया तब तक बदमाश गार्ड की ऑखो मे मिर्ची पावडर फेक कर पीछे तरफ कुदकर भाग गये।

गार्ड के द्वारा पुलिस को सूचना देने पर तत्काल खुर्सीपार थाना की पुलिस मौके पर पहुची और जाँच पडताल आरंभ कर दिया एवं प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 45/2021 धारा 457,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री रोहित झा, एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री विश्वास चंद्राकर के मार्गदर्शन मे खुर्सीपार पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए

चंद घंटो मे ही चोरो की पहचान कर ली गई तथा पुराने चोर मिराज आलम शांताराव निवासी खुर्सीपार को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ किया गया कई घंटो के लम्बी पूछताछ के बाद दोनो अपराधियो ने अपराध करना स्वीकार करते हुये बासोतिया कंपनी के आफिस मे अलमारी तोडकर लगभग 4000 रूपये का नोट व चिल्हर पैसा चोरी करना कबुल किया पुलिस ने उनसे नगदी तकरीबन 900 रूपये एवं चिल्हर पैसे बरामद कर लिये है। कंपनी के कार्यालय मे नगदी रकम अधिक नही होने से बड़ी घटना टल गई। खुर्सीपार पुलिस के द्वारा दोनो अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी का नाम
1. मिराज आलम
2. शांताराव साकिनान बालाजी नगर खुर्सीपार मिलाई

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!