छत्तीसगढ़

रायगढ़ : करोड़ों के गबन मामले में सोसायटी अध्यक्ष व फंड प्रभारी गिरफ्तार, कई और सोसायटी भी रायगढ़ पुलिस की रडार में जल्द होगी बड़ी कार्यवाही….

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

रायगढ़ :- पिछले 11 दिन से सारंगढ़ पुलिस को चकमा दे रहे उल्खर सोसायटी अध्यक्ष आरोपी राजू निषाद को आखिरकार एसपी रायगढ़ की विशेष टीम द्वारा चित्रकुट (UP) में धर दबोची । उसके एक और साथी उलखर सोसायटी के फंड प्रभारी को जांजगीर से गिरफ्तार कर लाया गया है ।

विदित है कि सारंगढ़ तहसील के उलखर एवं बरदुला उपार्जन केंद्र (विकासखंड सारंगढ़ जिला रायगढ़) में प्रबंधक अशोक कुमार चंद्रा, अध्यक्ष राजू निषाद, उपाध्यक्ष भरत लाल साहू ,फड़ प्रभारी उलखर डमरुधर चंद्रा, फड़ प्रभारी बरदुला शिवकुमार साहू द्वारा धान उपार्जन कार्य में अनियमितता बरतकर बारदाना गबन, सुरक्षा व्यय एवं प्रासंगिक व्यय का दुरुपयोग कर उपार्जित धान का सही रखरखाव नहीं किये और कुल राशि 2,99,72,776.72 का गबन किये हैं । इस संबंध में खाद्य निरीक्षक सारंगढ़ रवि कुमार राज द्वारा थाना सारंगढ़ में प्रस्तुत किये गये आवेदन पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 677/2020 धारा 409,34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

शासन/प्रशासन को करोड़ों की क्षति पहुंचाने के मामले को एसपी रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरतापूर्वक लिया जा रहा है । उनके निर्देशन पर रिपोर्ट के बाद फरार हुये आरोपियों की पतासाजी के लिये सारंगढ़ पुलिस एवं सायबर सेल स्टाफ की विशेष टीमें बनाई गई है, एक टीम मुख्यालय में रहकर आरोपियों के लोकेशन ट्रेक एवं अधिकारियों के महत्वपूर्ण दिशा निर्देश फिल्ड पर रेड कर रही टीम को दिया जा रहा है ।

आरोपी राजू निषाद पिछले 11 दिनों से अपना लोकेशन रायपुर, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, चित्रकुट (उत्तर प्रदेश) में लगातार बदल रहा था । इस दौरान उनसे 37 अलग-अलग सिम कार्ड का उपयोग किया है । आरोपी चित्रकुट के एक होटल में फर्जी आधारकार्ड दिखाकर छिपा था । आधारकार्ड में नाम धमेन्द्र मंझवार के नाम पर है तथा फोटो राजू निषाद की लगी हुई है । आरोपी की घेराबंदी, गिरफ्तारी के बाद पुलिस की एक और पार्टी द्वारा दूसरे आरोपी उलखर सोसायटी के फंड प्रभारी डमरुधर चंद्रा को जांजगीर से हिरासत में लेकर आई है । आरोपी द्वारा फर्जी तरीके से आधारकार्ड का उपयोग करने के मामले में सारंगढ़ TI आशीष वासनिक द्वारा साक्ष्य अनुरूप धारा 419, 420, 467, 468, 471,34 IPC जोड़ा गया है । गिरफ्तार आरोपी राजू निषाद पिता मोहित राम निषाद उम्र 39 साल एवं आरोपी डमरुधर चंद्रा पिता भालूराम चंद्रा को 47 साल दोनों निवासी उलखर थाना सारंगढ़ को शीघ्र रिमांड पर भेजा जावेगा। आरोपियों के अन्य फरार साथियों के मिलने के सम्भावित स्थानों पर पुलिस पार्टी की रेड जारी है ।

अन्य सोसायटी में हुये गड़बड़ियों में भी FIR की जा रही है। जिसमें साक्ष्य मिलने पर आरोपियों को सख्ती से जेल भेजा जावेगा ।

गबन के आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में एसडीओपी सारंगढ़, सारंगढ़ पुलिस एवं सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!