छत्तीसगढ़

सूरजपुर पुलिस ने 99 हजार रूपये कीमत के गांजा के पौधों के साथ 01 को किया गिरफ्तार 22 किलो वजनी 5 नग गांजा के पौधों किया गया जप्त

सूरजपुर :- जिले की पुलिस के द्वारा नशीले पदार्थ जैसे अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्व लगातार कार्यवाही को बरकरार रखते हुए एक व्यक्ति के खेत से गांजा का पौधा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने जिले में नशीले पदार्थ के क्रय-विक्रय पर अंकुश लगाने एवं अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करने को लेकर पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है। थाना-चैकी प्रभारियों ने निर्देश के परिपालन में क्षेत्र में मजबूत सूचना तंत्र लगा रखा है।

इसी बीच रविवार 04 अक्टूबर 2020 को चौकी प्रभारी रेवटी को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम डांडकरवा निवासी सुभाषचंद खैरवार अपने मक्का खेत बाड़ी में गांजा का पौधा लगाया है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर मंजूलता बाज के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी रेवटी पुलिस टीम के साथ मुखबीर सूचना की तस्दीकी व कार्यवाही हेतु ग्राम डांडकरवा निवासी सुभाषचंद के यहां पहुंची और उसे तलब कर उसके मक्का बाड़ी में खोजबीन करने पर बाड़ी से 5 नग अवैध मादक पदार्थ गांजा के काफी बड़े पौधे वजन 22 किलो कीमत 99 हजार रूपये का पाए जाने पर आरोपी सुभाषचंद खैरवार पिता रामअवतार खैरवार उम्र 52 वर्ष के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी के.पी.चैहान, प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता, आरक्षक अनुरूद पैकरा, कमलेश यादव, विवेक किण्डो व मनोज राज सक्रिय रहे।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!