छत्तीसगढ़

सीपत : शराब पकड़ने गई आबकारी टीम पर हमला, महिलाओं ने बरसाए पत्थर….

सीपत : प्रार्थी आबकारी उप निरीक्षक प्रदीप वर्मा सीपत वृत को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भिल्मी में सुमित वर्मा पिता दिनेश वर्मा द्वारा भारी मात्रा में अवैध हाथ भट्ठी महुआ शराब का निर्माण कर विक्रय किया जाता है, कि सूचना की तस्दीक हेतु आज दिनांक 23.11.2022 को आबकारी नियंत्रण कक्ष से संयुक्त उपलंभन दल के साथ माल की अफरा-तफरी की आषंका से समयाभाव में बिना तलाषी वारंट लिये सुमित वर्मा के रिहायसी मकान पहुंचकर रेड कार्यवाही किये, उपरोक्त कार्यवाही में सुमित वर्मा के रिहायसी मकान से 85 लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित महुआ मंदिरा बरामद किया गया।

कार्यवाही के दौरान अचानक सुमित वर्मा द्वारा आसपास की महिलाओं को आवाज देकर बुला लिया गया एवं गिरफ्तारी से बचने हेतु महिलाओं को उकसाने लगा साथ ही साथ मेरे हमराह स्टाफ आबकारी उप निरीक्षक आनंद वर्मा, मुकेष पाण्डेय, रमेष दुबे, सुश्री एष्वर्या मिंज, आबकारी मुख्य आरक्षक जनक राम जगत, आबकारी आरक्षक अनिल पाण्डेय, निरंजन डलसेना, कल्याण कहरा, प्रभुवन बघेल एवं उपेन्द्र सिंह के साथ गाली गलौच कर झुमा झटकी करने लगा लाठी उठाकर हमला करने की कोशिष किया, आस पास के महिलाओं (अनुराधा सुर्यवंषी, जीतु वर्मा, सीमा वर्मा, अंजनी वर्मा, दिव्यानी वर्मा, सुनिता वर्मा) ने भी उसके इस कृत्य में साथ दिया। विभाग द्वारा अधिग्रहित वाहन क्र. सीजी 10 डब्लू 7719 स्कारपियो पर लाठी एवं पत्थर से वहां उपस्थित महिलाओं अनुराधा सुर्यवंषी, जीतु वर्मा, सीमा वर्मा, अंजनी वर्मा, दिव्यानी वर्मा, सुनिता वर्मा द्वारा हमला भी किया गया, जिससे उक्त वाहन के पीछे का ग्लास, बैक लाइट, स्पाइरल एवं साइड मिरर टूट गया एवं पीछे का दरवाजा पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया है, शासकीय कार्य में सुमित वर्मा एवं महिलाओं द्वारा हस्तक्षेप किया गया एवं व्यवधान उत्पन्न किया गया।

आबकारी आरक्षक उपेन्द्र सिंह के वर्दी का कालर पकड़कर सुमित वर्मा द्वारा मारपीट किया गया एवं धौंस जमा रहा था, कि तुम लोग मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकते, तुम लोंगो को यही मारकर दफना दूंगा कहकर धमकी दिया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी सुमित वर्मा को आबकारी के प्रकरण में ज्यडिशियल रिमांड पर भेजा गया है प्रकरण विवेचना में है, शेष आरोपी की गिर पृथक से जाती है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!