छत्तीसगढ़

छोटा हाथी वाहन में पकड़ी गई ओडिशा ब्रांड की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बीयर बॉटल दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में…..

ओडिसा से हो रही अवैध शराब की सप्लाई पर सरिया पुलिस की सेंध

Raigarh :- ओडिशा ब्रांड की शराब बॉर्डर से पार कर अवैध रूप से क्षेत्र में बिक्री की सूचना पर प्रभावी कार्यवाही कराने पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा डीएसपी गरिमा द्विवेदी को निर्देशित किया गया था । डीएसपी गरिमा द्विवेदी के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक डी.के. मार्कण्डेय क्षेत्र में मुखबीर एवं स्टॉफ लगाकर अवैध शराब के खरीदी-बिक्री की जानकारी ले रहे थे ।

सरिया पुलिस को सूचना मिल रही थी कि ओडिशा बॉर्डर के पास के ग्राम अमलीपाली में रहने वाला संतोष पटेल शराब माफिया के रूप में उभर रहा है, आसपास के क्षेत्रों में उड़ीसा ब्रांड की शराब अवैध रूप से सप्लाई करता है तथा आज भी सुबह एक छोटा हाथी पिकअप वाहन में अवैध रूप से शराब चन्द्रपुर की ओर ले जाए जाने की सूचना है, सूचना पर कार्यवाही के लिये टीआई मारकंडे के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, आरक्षक खीरेंद्र जलतारे, मुकेश साहू, अशोक पटेल की टीम सूखापाली मार्ग बोदा तिराहा के पास कार्यवाही के लिए रवाना हुई । स्टाफ द्वारा नाकेबंदी कर छोटा वाहन हाथी का इंतजार कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा बताए वाहन क्रमांक OD 17 Y 3903 ओडिशा की ओर से सुबह करीब 7:30 बजे तिराहा के पास पहुंची, जिसे स्टाफ ने रोका । वाहन का चालक चुलेश सिदार एवं साथ में बैठे तोरोनी सारथी बताए कि उडिसा से संतोष पटेल पिता गुरूप्रसाद पटेल उम्र 43 वर्ष निवासी अमलीपाली थाना सरिया का अंग्रेजी शराब एवं बीयर लोड कर चंद्रपुर में पुल के पास एक आदमी मिलेगा, उसके बताये जगह पर छोड कर आना बोलने से चंद्रपुर छोडने जा रहे थे । वाहन की तलाशी में मेकडावल नं 1 अंग्रेजी शराब 48 पाव, इम्प्रेरियर ब्लू रायल स्टेज की 19 अध्धी एवं 07 काटुन में 84 नग बीयर बाटल जुमला 70.365 लीटर शराब कीमती 23,670 रूपये दोनों आरोपियों से जप्त कर थाना लाया गया ।

गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी पर पुलिस पार्टी आरोपी संतोष पटेल के घर अमलीपाली में दबिश दिया गया। आरोपी संतोष पटेल फरार है । फरार आरोपी संतोष पटेल एवं गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सरिया में अप.क्र. 78/2021 धारा 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट एवं 109 IPC की कार्यवाही की गई है । गिरफ्तार दोनों आरोपी 1- चुलेश्वर सिदार पिता विमलेश्वर सिदार 19 साल निवासी रिसोडा थाना सरिया 2- तोरोनी सारथी पिता तुलसी सिदार निवासी बिरजुपाली थाना अम्बाभाना जिला बरगढ़ (ओडिशा) को रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी संतोष पटेल के मिलने के संभावित स्थानों में सरिया पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!