छत्तीसगढ़

बिलासपुर कोटा लॉकडाउन में सरकारी शराब दुकान बंद होने से बढ़ी अवैध महुआ शराब की बिक्री, आरोपी अपने घर के आंगन में बेच रहा था शराब गिरफ्तार…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- थाना कोटा क्षेत्र में अवैध शराब बिकी पर नकेल कसने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एक टीम गठित कर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ग्रामिण व प्रभार कोटा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री स्वप्निल साहू व थाना प्रभारी कोटा के मार्गदर्शन में

दिनांक 29.04.2021 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मुंडा में लक्की साहू नामक व्यक्ती अपने घर में अवैध रूप से हाथ भटठी का कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना तस्दीक पर थाना प्रभारी के आदेशानुसार हमराह स्टाफ सउनि बंजारे आर. 1507,184,1254,1165 को साथ लेकर व गवाह मिथुन साहू एवं महेन्द्र शर्मा ऊर्फ मोनू को धारा 160 जाफौ का नोटिस तामील कर साथ लेकर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के साथ मुखबीर सूचना की तस्दीक एवं अवैध शराब रैड कार्यवाही हेतू रवाना होकर ग्राम भंडा में लक्की साहू के घर में घेरा बंदी कर रैड कार्यवाही किया गया जो मुखबीर के बताये घर के आंगन में एक आदमी मिला जिसको पूछने पर अपना नाम लक्की साहू पिता बल राम साहू उम्र 21 वर्ष पता ग्राम भूण्डा अजयपुर मोड के पास थाना कोटा बताया जिसके पास में एक सफेद रंग के बोरी में सफेद रंग के 15 लीटर वाली जरीकेन में कच्ची महुआ शराब रख कर बेचते पाया गया जिसके कब्जे से कच्ची महुआ शराब कुल 14 लीटर होना पाया गया एंव पास से बिक्री किया हुआ रकम 150/ रू को लक्की साहू को शराब रखने व बिक्री करने के संबंध में विधिवत धारा 91 जाफौ का नोटिस दिया जो कोई कागजात नही होना लेख कर दिया आरोपी से एक सफेद रंग के बोरी में सफेद रंग के 15 लीटर वाली जरीकेन में कुल 14 लीटर होना पाया गया कीमती करीबन 1400/रू एंव पास से बिक्री किया हुआ रकम 150/ रू पाये जाने से समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस ली गई,

उक्त आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (1)क, 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट का घटित करने पाये जाने विधीवत कार्यावाही की गयी, अवैध शराब पर कार्यावाही आगे भी जारी रहेगा। नया थाना प्रभारी कोटा के आने के बाद से अभी तक आबकारी एक्ट के तहत कुल 09 कार्यावाही की जा चुकी है।

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!