छत्तीसगढ़

रायपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा 2 अक्टूबर से की गई शानदार शुरुआत जिसे नाम दिया गया ट्रैफिक मितान

रायपुर ट्रैफिक पुलिस की नई पहल रायपुर को स्मार्ट बनाने की और ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम, सरल वा नियमानुसार करने कि, जिसमें उनका साथ सुरक्षित भव: के जागरूकता अभियान मिशन संभव की टीम देती आ रही है ।

9 अक्टूबर को भगत सिंह चौक में रायपुर ट्रैफिक पुलिस वा टीम मिशन संभव द्वारा ट्रैफिक नियम दर्शाते तख्ती के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया ।

साथ ही रायपुर की एक नई पहल ट्रैफिक मितान की जानकारी दी गई । इस एक्टिविटी में ट्रैफिक पुलिस asp M R Mandavi ji, Dsp satish thakur traffic teacher DK bhoi
के साथ सुरक्षित भव: फाऊंडेशन के चेयरमैन संदीप धुप्पड व
उनकी पूरी टीम ने अपनी भागीदारी दी जिसमें संजय अदिले,देवाशीष तंडे, मनदीप सिंह, भारती मिश्रा,मेघा तिवारी,गोविंद तिवारी, राजेश बिहारी शरण,सुरेन्द्र शर्मा,सुनीता चंसोलिया,हर्षा साहू, लक्ष्य तर्गेट,हिमानी ठाकुर, पल्लवी यादव,सुरेश अग्रवाल खेमराज सोनी वा अभिषेक,शिवम्,लकेश्वर,नवीन और अन्य सदस्य मौजूद रहे ।।

यह पहल रायपुर ट्रैफिक को स्मार्ट बनाने की है जो हर सिग्नल पर लगे कैमरे की मदद से, उन लोगों तक पहुंचेगी जो ट्रैफिक के नियमों का पालन करते है और सुरक्षित रह कर लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करते है । ऐसे ही लोगों का ट्रैफिक पुलिस सम्मान कर रही है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!