छत्तीसगढ़

रायगढ़ : पुलिस के हाथ आये चोर का कबूलनामा, आठ चोरियों को अकेले दिया था अंजाम, पिछले डेढ़ साल से सक्रिय था आरोपी…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

रायगढ़ :- कोतवाली पुलिस के हाथ आये आरोपी युवक अमित पटेल निवासी राजीवनगर कोतरारोड़ कोतवाली पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है । आरोपी शहर के आठ अलग-अलग स्थानों से चोरी, नकबजनी अकेले ही करना कबूल किया है । आरोपी पिछले डेढ़ साल से वारदातों को अंजाम दे रहा था, कोतवाली पुलिस आज उसे 08 मामलों में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजी है ।

गत दिनों कोतवाली क्षेत्र में रेल्वे कोलानी तथा राजीवनगर में हुई नकबजनी की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा सीएसपी रायगढ़ एवं कोतवाली प्रभारी को चोरी के मामलों में जल्द से जल्द माल मुल्जिम पतासाजी करने के निर्देश दिये गये थे । साथ ही जिले में अपराध की रोकथाम के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत वारंटियों, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये अभियान चलाने के निर्देश दिये गये, जिसमें कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर द्वारा कोतवाली स्टाफ की मीटिंग लेकर टीआई मनीष नागर एवं सभी विवेचकों को अधिक से अधिक वारंटियों एवं फरार आरोपियों की पतासाजी का निर्देश दिया गया था, जिस पर सभी विवेचकगण अपने बीट पर मुखबिर लगाकर वारंटियों एवं फरार आरोपियों की सूचनाएं लगातार दी जा रही है । इसी बीच मुखबिर द्वारा राजीवनगर कोतरारोड़ में रहने वाले अमित पटेल को राजीवनगर में गोसाई इलेक्ट्रिकल्स के घर में चोरी करने का संदेह व्यक्त किया गया, जिस पर कोतवाली पुलिस उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू की परन्तु संदेही अमित पटेल द्वारा गोसाई पटेल के घर चोरी नहीं करना बताया किन्तु उसने शहर के आठ स्थानों से चोरी करना कबूल किया, इसे भी चौंकाने वाली बात यह उसने बताया कि सारे चोरियों को उसने अकेले ही अंजाम दिया है । आरोपी अमित पिता दउवाराम पटेल उम्र 29 साल निवासी राजीवनगर कोतरारोड़ थाना कोतवाली द्वारा 1- रूपेन्द्र पटेल के अस्पताल, 2- रामबाग के पास एक मकान 3- सिद्धिविनायक कलोनी इंदिरानगर, 4- रेल्वे आवास क्रमांक 53/01, 5- उर्दना पुलिस लाईन के आगे हाईवा वाहन की टायर व डिस्क, 6- खर्राघाट शिव मंदिर (रामेश्वर धाम), 7-अशर्फी देवी माहिला चिकित्सालय, 8- सोनिया नगर मोदीपारा में चोरियों को अंजाम देना बताया । आरोपी इन चोरियों में मिले सोने, चांदी के जेवरातों व नकदी रूपयों को जुआ और शराबखोरी में खर्च हो जाना तथा मोबाइल को पकड़े जाने के डर से फेंक देना तथा लॉकडाउन के दौरान चोरी के माल को सस्ते दामों में बेच देना बताया है । आरोपी के मेमोरेंडम पर कोतवाली पुलिस द्वारा 02 नग टायर, पीटल बाल्टी, कांसे का लोटा, एक LCD टीवी 22 इंच, चोरी में प्रयुक्त औजार तथा नकदी रकम 3,500 रूपये बरामद किया गया है । आरोपी की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी में थाना प्रभारी मनीष नागर के साथ उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, नंदू सारथी, शंकर सिंह क्षत्रिय, समुन्द रनकर, सुमन चौहान, आरक्षक हेम प्रकाश सोन, उत्तम सारथी की सराहनीय भूमिका रही है ।

इन चोरी/नकबजनी का हुआ खुलासा-

1- अप.क्र. 111/2020 धारा 380 भादवि- श्रीमती मधु पाण्डेय का रूपेन्द्र पटेल के अस्पताल से पर्स चोरी ।

2- अप.क्र. 176/2021 धारा 379 भादवि- दर्शन पंचाल, सिद्धिविनायक कालोनी इंदिरानगर के मकान से आलमारी को तोडकर नकदी व जेवरातों की चोरी ।

3- अप.क्र. 592/2021 धारा 379 भादवि- सोनिया नगर मोदीपारा में रहने वाली श्रीमती लक्ष्मी कश्यप के घर से मोबाइल, पायल, मंगलसुत्र, कान का टाप की चोरी ।

4- अप.क्र. 594/2021 धारा 379 भादवि- ट्रांसपोर्टर दविंदर सिंह की उर्दना पुलिस लाईन के आगे टांसपोर्ट आफिस के सामने खडी हाईवा वाहन से टायर और डिस्क की चोरी ।

5- अप.क्र. 617/2021 धारा 457,380 भादवि-गौरव गोयल के रामबाग मकान कोतरारोड़ से आलमारी को तोडकर नकदी की चोरी ।

6- अप.क्र. 647/2021 धारा 457,380 भादवि- खर्राघाट शिव मंदिर (रामेश्वर धाम) में चोरी ।

7- अप.क्र. 765/2021 धारा 457,380 भादवि- अशर्फी देवी माहिला चिकित्सालाय से श्रीमती माला सिंह का हैण्ड बैग चोरी ।

8- अपक्र 773/2021 धारा 457,380 भादवि- एनआर भगत, रेल्वे आवास क्रमांक 53/01 का ताला तोड़कर LCD TV, आलमारी से नकदी, जेवरातों की चोरी । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!