छत्तीसगढ़

दिवाली पर लोंगेवाला से चीन-पाक को पीएम मोदी ने दिया कड़ा संदेश, कहा- आजमाने की कोशिश की तो मिलेगा प्रचंड जवाब..

ANI :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी के साथ CSD बिपिन रावत, आर्मी चीफ एमएम नरवणे और BSF DG राकेश अस्थाना भी मौजूद हैं. जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान की सीमा मिलती है. यहां बॉर्डर पर BSF की तैनाती है.

इस दौरान जवानों को खिताब करते हुए उन्होंने कहा कि मां भारती की सेवा और सुरक्षा में 24 घंटे डटे रहने वाले आप सभी वीरों को मेरी और 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से दिवाली की बधाई. आप हैं तो देश है, देश के लोगों की खुशियां हैं, देश के ये त्योहार हैं. आप भले बर्फीली पहाड़ियों पर रहें या फिर रेगिस्तान में, मेरी दिवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है. आपके चेहरों की रौनक देखता हूं, आपके चेहरे की खुशियां देखता हूं तो मुझे भी अनेक गुना खुशी होती है.

राजस्‍थान के जैसलमेर स्‍थित लोंगेवाला में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों के पास पहुंचे और उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही उन्‍होने पाकिस्‍तान और चीन को सख्‍त संदेश दिया और कहा कि यदि आजमाने की कोशिश करेंगे तो उन्‍हें प्रचंड जवाब मिलेगा। इसपर भारत की ओर से रत्‍ती भर भी समझौता नहीं किया जाएगा। उन्‍होंने कहा, ‘आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है भारत। जब तक आप (सेना) हैं देश की दीवाली इसी तरह रोशन होती रहेगी। संबोधन के अंत में उन्‍होंने जवानों के साथ मिलकर भारत माता की जय के नारे लगाए।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!