छत्तीसगढ़मौसम समाचार

छत्तीसगढ़ पहुंचा मानसून : समय से 4 दिन पहले छ.ग पहुंचा मानसून, आने वाले 24 घंटों में इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, अब तक 64.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज…

रायपुर। Monsson In Chhattisgarh: समय से चार दिन पहले ही मानसून पहुंचने के साथ ही राजधानी रायपुर बिलासपुर समेत कई जिलों में हुई झमाझम बारिश की वजह से कई क्षेत्र जलमग्न हो गए। देर रात से लेकर अल सुबह तक बारिश होते रही। करीब पांच घंटे तक चली बारिश।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शुक्रवार को भी राजधानी रायपुर के साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ ही बारिश के भी आसार हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में विशेष रूप से जशपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, बलोदाबाजार, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर व महासमुंद में मध्यम से बारी बारिश हो सकती है।
साथ ही गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव, बीजापुर, सुकमा जिले में भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं। राजधानी रायपुर के अधिकतम तापमान में भी काफी गिरावट आई और गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। बेमेतरा में 16सेमी,महासमुंद में 12 सेमी,गुरुर में 11 सेमी,धमतरी में 10 सेमी, सहित विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई। अब मानसून अपने पूरे शबाब पर है और आने वाले चार दिनों में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के ही संकेत हैं।

गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 64.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 11 जून तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार दुर्ग जिलें में सर्वाधिक 145.6 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 18.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 29.1 मिमी, सूरजपुर में 57.3 मिमी, बलरामपुर में 28.9 मिमी, जशपुर में 43.4 मिमी, कोरिया में 46.1 मिमी, रायपुर में 126.5 मिमी, बलौदाबाजार में 67.3 मिमी, गरियाबंद में 102.3 मिमी, महासमुंद में 76.8 मिमी, धमतरी में 119.6 मिमी, बिलासपुर में 42.9 मिमी, मुंगेली में 37.3 मिमी, रायगढ़ में 31.9 मिमी, जांजगीर चांपा में 24.7 मिमी, कोरबा में 31.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 79.8 मिमी, कबीरधाम में 39.8 मिमी, राजनांदगांव में 56.8 मिमी, बालोद में 85.1 मिमी, बेमेतरा में 128.5 मिमी, बस्तर 61.2 मिमी, कोण्डागांव में 94.9 मिमी, कांकेर में 81.1 मिमी, नारायणपुर में 53.0 मिमी, सुकमा में 35.8 मिमी और बीजापुर में 51.7 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!