छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार जिले में लूट की वारदात कर क्षेत्र वासियों में दहशत फैलाने वाले आरोपियों को लवन पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में मिली सफलता..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बलौदाबाजार / प्रार्थी षिवसागर साहू पिता भागचंद साहू उम्र 24 साल साकिन अहिल्दा प्रातः 04ः10 बजे ग्राम अहिल्दा से अपने मो0सा0 साईन होण्डा से अकेले खरतोरा रोड से रायपुर जा रहा था लगभग 04ः30 बजे ग्राम कुम्हारी के आगे नाला के पास पहॅूचा था कि पिछे से एक सोल्ड मोटर सायकल में तीन अज्ञात व्यक्ति सवार होकर आये और प्रार्थी के मोटर सायकल के आगे मोटर सायकल को खड़ा कर प्रार्थी के मो0 सा0 के चाबी को निकाल कर गांव से एक लड़की भागी है तुम ही तो भगा के नही ले जा रहे हो कहने लगे।

उसी समय पीछे से एक सोल्ड मोटर सायकल में तीन अज्ञात व्यक्ति आये और कुछ दुर जाकर वापस आकर प्रार्थी के पीठ में लटकाये काले रंग का पिठ्ठु बैग के अन्दर रखे एक रेडमी मोबाईल किमती 14000 रूपया एवं आधार कार्ड पेन कार्डएटीएम कार्ड एवं एक नीले रंग का जींस टी शर्ट सफेद रंग का और चेकदार शर्ट एवं पर्स में रखे 5020 रूपया नगदी को छीन कर मारपीट कर बैग में रखे सामान एवं मो0सा0 के चाबी को लेकर सभी 06 अज्ञात व्यक्ति अपने दो सोल्ड मोटर सायकल से लवन की ओर भाग गये कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 715/2020 धारा 395 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक श्री आई.के. ऐलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं अनुविभागीय अधिकारी सुभाष दास को दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के दिषा निर्देष पर चौकी लवन एवं थाना कसडोल पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपी के पता साजी हेतु नाकाबंदी कराया गया। पिथौरा रोड सीद्धखोल बाबा जंगल की ओर पुलिस टीम बनाकर रवाना किया गया था। आस पास के जंगलो में पुलिस टीम द्वारा पता तलाष किया जा रहा था कि दिनांक 30.12.2020 को मुखबीर कि सूचना पर सिद्धखोल बाबा के आगे 02 मोटर सायकल के साथ 06 व्यक्ति रोड किनारे आग तापते जो संदिग्ध लग रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के मौके पर रवाना हुये।

आग ताप रहे 06 व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर जंगल कि ओर भागे जिन्हे दौड़ाकर पकड़ने पर एक व्यक्ति पकडाया। जिसे नाम पुछने पर भुवन साहू पिता दीलिप साहू निवासी लवन का बताये जो दिनांक 29.12.2020 को कुम्हारी नाला के पास अपने अन्य साथियो के साथ मोटर सायकल को रोक कर मारपीट कर बैग में रखे समान को लुट पाट करना बताये। मौके से जंगल की ओर भागे आरोपीयों को पुलिस टीम द्वारा जंगल में घुस कर दौड़ा कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर दिनांक 18.12.2020 को रात लगभग 08-09 बजे ग्राम अमोदी के पास एक बिना नंबर प्लेटिना मोटर सायकल को लुट किये थे।

उसी लुट के प्लेटिना मोटर सायकल से दिनांक 24.12.2020 को सुबह 09ः30 बजे रेमन कुर्रे, कुषल साहू, भुवन साहू तीनो ग्राम लाहोद डोटोपार के मध्य मेन रोड में फेरी लगाकर कंबल चादर बेचने वाले प्रेमसिंह राजपुत को रोककर मोटर सायकल सोल्ड एचएफ डिलक्स एवं मेाटर सायकल में रखे चादर कंबल एक सैमसंग मोबाइल एवं नगदी 900 रूपया कुल किमती 51000 रूपया को लुट करना एवं उसी दिन खरतोरा के पास एक सायकल वाले से 2000 रूपया एवं दिनांक 25.12.2020 को पलारी शराब भठठी के पास एक व्यक्ति से 800 रूपया एवं दिनांक 29.12.2020 को पुनः लुटे हुये दोनो सोल्ड मोटर सायकल एचएफ डीलक्स एवं प्लेटिना वाहन से सभी 06 आरोपीयों द्वारा ग्राम कुम्हारी नाला के पास प्रार्थी षिव सागर साहू को रोक कर बैग में रखे सामान एवं नगदी 5020 रूपया कुल किमती 20000 रूपया लुट करना कबुल किये।

आरोपीयेां के निषानदेही पर ग्राम अमोदी से लुटे हुये बिना नंबर मोटर सायकल प्लेटिना एवं एक नग मोबाईल किमती 52000 रूपया एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल आरोपीयों के घर से, एवं लाहोद के पास लुटे हुये मोटर सायकल एचएफ डिलक्स एवं कंबल चादर किमती 40900 रूपया एवं ग्राम कुम्हारी के पास प्रार्थी से लुटे हुये बैग मोबाईल किमती 15000 रूपया को जप्त किया गया। आरोपीयों को गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेष कर न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल बलौदाबाजार भेजा गया।

आरोपीयो के नाम
01. भुवन साहू पिता दीलिप साहू उम्र 21 साल साकिन वार्ड 07 लवन
02. कुषल साहू उर्फ पंकज उर्फ विकाष पिता पुनीराम उम्र 19 साल सा0 वार्ड 07 लवन
03. रेमन कुर्रे पिता देवचरण कुर्रे उम्र 20 साल साकिन खम्हरिया
04. कोमल यादव उर्फ लल्लु पिता बंषीलाल यादव उम्र 18 साल साकिन कुम्हारी चैकी लवन
05. विजय धीवर उर्फ त्रिवेन्द्र पिता बिसौहा धीवर उम्र 18 साल सा0 कुम्हारी
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!