छत्तीसगढ़

मारुति इको वाहन की साइलेंसर से मेटल डस्ट चोरी करने वाले, अंतराज्यीय 7 सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

महासमुंद :- प्रदेश के विभिन्न जिलों से चारपहिया इको वाहन की साइलेंसर से साइलेंसर मेटल डस्ट चोरी के आरोप में महासमुंद पुलिस ने अंतराज्यीय 7 सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से करीब 4 लाख रुपए कीमत का मेटल डस्ट, बाइक, मोबाइल व मेटल निकालने में प्रयुक्त हथियार जब्त की हैै।

पुलिस कंट्रोल रुम में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी मेघा टेंभुरकर ने बताया कि विगत एक-दो माह से इको मारुति मालिकों एवं वाहन चालकों से शिकायत मिल रही थी कि उनके वाहनों में साइलेंसर से साइलेंसर मेटल डस्ट (पैलेडियम) की आएदिन चोरियों हो रही है। रविवार को सूचना मिली कि गंजपारा निवासी गोविंद सिंह राजपूत इको मारुति वाहनों को किराये से लेकर जाता है तथा अपने साथियों के साथ मिलकर ईको वाहनों में लगे साईलेंसरों को खोलकर उसमें लगे मेटल डस्ट की चोरी करता है। रविवार को उक्त मेटल को बेचने बस स्टैण्ड में ग्राहक की तलाश में खड़ा था। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और उनकी अन्य साथियों को गिरफ्तार किया।

ये रहे गिरोह मेे शामिल
आरोपी गोविंद सिंह राजपूत के निशानदेही पर पुलिस ने उनके साथी यूपी निवासी फरमान खान पिता इरफान (30), इकरार खान पिता अनवर (30), मूकिम खान पिता मुजिम (28), रिंकू उर्फ चंद्रजीत यादव पिता अनूप (30), हॉल मुकाम व्यास तालाब बीरगांव रायपुर साजिद खान पिता शाबीर (25),साजिम खान पिता मस्तूर अली (18), हॉल फरीदनगर सुपेला भिलाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों ने अपराध करना स्वीकर किया है।

ये सामान हुआ जब्त
पुलिस ने आरोपीयों से चोरी के मेटल डस्ट (पैलेडियम) 20 किलोग्राम कीमत 4 लाख रुपए एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर साइकिल कीमत 55 हजार रुपए, 7 नग मोबाइल 75 हजार रुपए एवं नकदी 7000 रुपए और साइलेंसर खोलने के औजार पाना पेंचिस, हथौड़ा, पेंचकस कीमती 500 रुपए कुल 5 लाख 37,500 रुपए जब्त कर धारा 41(14) जा.फौ. / 379, 34 दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

इन जगहों में दिया था घटना को अंजाम
पुलिस ने बताया कि आरोपी गोविंद सिंह पिछले एक-दो महिने से महासमुंद क्षेत्र के कचहरी, टैक्सी स्टैण्ड, शेर, जामगांव, बेमचा, इमलीभाठा, स्टेशन रोड के अलावा फिंगेश्वर, राजिम, गरियाबंद, धमतरी, बलौदाबाजार जिले से अब तक कुल 48 इको मारुति वाहनों से मेटल की चोरी की है। जिसमें बेमचा निवासी ओमप्रकाश साहू के ईको वाहन क्रमांक सीजी 06 क्यू 2197 को किराये से लिया और अपने साथियों के साथ उक्त वाहन से मेटल की चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने कई वाहनों से चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिसका उन्हें नंबर याद भी नहीं है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!