छत्तीसगढ़

रायगढ़ : ऑपरेशन मुस्कान में घरघोड़ा पुलिस दस्तयाब की गुम बालिका, भगाकर ले जाने वाला युवक पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

रायगढ़ :- दिनांक 26.12.2020 को थाना घरघोड़ा में किशोरी के गुम रिपोर्ट पर अप.क्र. 304/2020 धारा 363 IPC अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दर्ज कर बालिका की पतासाजी की जा रही थी । घरघोड़ा पुलिस को विवेचना दरम्यान पता चला कि फरसू चौहान निवासी बरखुरिया, थाना लैलूंगा द्वारा बालिका को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है ।

घरघोड़ा पुलिस संदेही के घर में दबिश दिया गया था परन्तु संदेही व बालिका दोनों का पता नहीं चला । घरघोड़ा टी.आई. अमित सिंह संदेही व बालिका के गांव आने अथवा कहीं देखे जाने पर सूचना देने मुखबिर लगाया गया था । मुखबिर द्वारा ग्राम झिंगोल, तमनार में बालिका को फरसू चौहान एक मकान में रखे रहने की जानकारी दिया ।

थाना प्रभारी द्वारा सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा के हमराह स्टाफ ग्राम झिंगोल भेजा गया, जहां से बालिका को थाना लाया गया है । बालिका बताई कि दिसम्बर 2019 में गांव के मेला में फरसूराम से जान पहचान हुआ था, दोनों एक दूसरे से मोबाइल पर बातचीत करते थे ।

दिनांक 19.12.2020 को फरसूराम शादी करूंगा कहकर अपने साथ भगाकर ले गया और कई दिनांक तक इधर-उधर घूमाता रहा, कुछ दिनों पहले झिंगोल के मकान में आकर रह रहे थे, बालिका के कथन, मुलाहिजा उपरांत प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि 4, 6 पास्को एक्ट जोड़ी गई है तथा आरोपी फरसूराम चौहान पिता अमरसाय चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी बरखुरिया थाना लैलूंगा को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!