छत्तीसगढ़

गरियाबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गया गिरफ्तार…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

गरियाबंद – पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेशानुसार महिला संबंधी अपराधों की संवेदनशीलता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए महिला संबंधी अपराध की रोकथाम एवं तत्काल कार्यवाही हेतु पुलिस महानिरीक्षक महोदय आनंद छाबड़ा , पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के निर्देशन में महिला संबंधी अपराध पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है जिसके परिपालन में थाना राजिम के अपराध क्रमांक 86/2021 धारा 376(2 ), 506 भादवी के मामले में दिनांक 15.04.2021 को प्रार्थीया द्वारा अपने परिजनों के साथ थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नर्सिंग कॉलेज द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रही है गांव का खेमचंद साहू से विगत ढाई वर्ष से जान पहचान होने से एक दूसरे से प्रेम करते हैं प्रेम संबंध हो जाने से खेमचंद साहू द्वारा शादी का प्रलोभन देकर प्रार्थीया के साथ

दिनांक 22 जनवरी 2019 को अपने घर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाया और तब से 7 मार्च 2021 तक संबंध बनाता रहा अब शादी करने के लिए कहने पर शादी नहीं कर रहा है इस प्रकार से खेमचंद साहू द्वारा पीड़िता के साथ शादी का प्रलोभन देकर मर्जी के विरुद्ध लगातार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है तथा इन दोनों के संबंध को किसी को बताओगे तो जान से मारने एवं मरने की धमकी देता रहा है प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपी खेमचंद साहू उर्फ खेमू पिता बाबूलाल साहू उम्र 24 साल निवासी कपसीडीह थाना राजिम जिला गरियाबंद का कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने से आज दिनांक 16.04.21 के 15:25 बजे गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जाता है

थाना राजिम के इस कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल सहायक उपनिरीक्षक जीआर साहू आरक्षक 455 तुलसी निषाद आरक्षक 373 राकेश टंडन आरक्षक 460 रेखराम नेताम महिला आरक्षक 502 सविता खरे महिला आरक्षक 774 सलिका खूंटे का विशेष योगदान रहा लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!