छत्तीसगढ़

बिलासपुर :- मसरूम के बीज बेचने के नाम पर दो लोगो के साथ धोखाघडी करने वाला डायरेक्टर गिरफ्तार…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- प्रार्थीया डॉ. रशिम बुधिया सा. चाटापारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि करीब दो वर्ष पूर्व रमेश पटेल घुरू वाले आकर इनसे मिले बताए कि हम लोग मशरूम की खेती करते हैं और मै तत्वम मार्केटिंग प्राईवेट लिमिटेड का मैं डायरेक्टर हूँ। आप के प्लॉट पर मशरूम का बीज खरीदकर मशरूम की खेती करने पर बहुत ज्यादा फायदा होगा। इसमें लागत कम लगेगी पैसा ज्यादा मिलेगा ऐसे बोलकर मेरे को अपने झांसे में ले लिया और एक बैग की कीमत 45 रूपए बताया तथा स्ट्रक्चर खड़ा करने के लिए बताया। उसके अनुसार प्लॉट पर रमेश पटेल ने स्ट्रक्चर को खड़ा किया।

जिसमें रमेश पटेल ने बताया कि 11,000 बैग मशरूम के बीज के लगाने में प्रत्येक बैग 45 रूपए का मिलेगा। कंपनी का डायरेक्टर राजेश शर्मा व विनोद शर्मा के खाता जो तत्वम् मार्केटिग प्रा0 लिम0 के नाम से जिसका खाता क्रमांक 177005500424 दिया और इसी में 11,000 बैग के मशरूम के बीज के पेमेंट 4,95,000/- रूपए दिनॉक 30/10/2019 को आर0टी0जी0एस0 कर दिया। जब बीज नहीं मिला तो मैंने रमेश पटेल से मिलने का प्रयास किया। मुझसे मुलाकात कर गोल मोल जवाब देकर आज आ जाएगा, कल आ जाएगा बोलकर घुमा देते थे। मेरे द्वारा पता किया। कंपनी मास्टर डाटा को देखकर पता चला कि उस कंपनी डॉयरेक्टर राजेश शिवशंकर शर्मा, विनोद शर्मा और रमेश कुमार पटेल नाम उल्लेख था। जो आरोपी ने धोखाधड़ी किये थे रिर्पोट पर अपराध दर्ज कर विवेचना पर लिया गया एंव प्रार्थी श्याम लाल सुखिजा निवासी सिंधी कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका प्लॉट मिनोचा कॉलोनी में 6700 वर्ग फीट है, दो वर्ष पूर्व करीब मेरे से रमेश पटेल घुरू वाले आकर मिले बताए कि हम लोग मशरूम की खेती करते हैं और मेरा तत्वम मार्केटिंग प्राईवेट लिमिटेड का मैं डायरेक्टर हूँ। आप के प्लॉट पर मशरूम का बीज खरीदकर मशरूम की खेती करने पर बहुत ज्यादा फायदा होगा। ऐसा बोल कर तत्वम मार्केटिंग प्राईवेट लिमिटेड के खाता क्रमांक 177005500424 दिया और इसी में 11,000 बैग के मशरूम के बीज के पेमेंट 4,95,000/- रूपए दिनांक 18/10/2019 को आर0टी0जी0एस0 कर दिया। जब कंपनी मास्टर डाटा को देखकर पता चला कि उस कंपनी डॉयरेक्टर राजेश शिवशंकर शर्मा, विनोद शर्मा और रमेश कुमार पटेल नाम उल्लेख था। मशरूम के बीज को बेचने के नाम से धोखाधड़ी किए हैं। तत्वम मार्केटिंग प्राईवेट लिमिटेड के खाता कमॉक 177005500424 के खाता धारक डायरेक्टर राजेश शर्मा व विनोद शर्मा के नाम से खाते का संचालन होना पाए व अन्य डायरेक्टर रमेश पटेल को पूर्व में गिर कर न्यायलय पेश किया गया था

प्रकरण के संबध पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा डायरी की समिक्षा किया गया जो थाने पर दो प्रकरण होने आरोपी की तलाश हेतु सायबर सेल को तकनीकी साक्ष्य हेतु निर्देश देकर को अति0 पु० अधी) श्री उमेश कश्यप व न0 पु० अधी0 श्री आर एन यादव के द्वारा प्रकरण एवं मामले की गम्भीरता को देखते हुये थाना प्रमारी सि0 ला0 निरी0 शनिप रात्रे द्वारा प्रकरण के आरोपी की तलाश हेतु सउनि अवधेश सिंह के नेतृत्व में टीम तैयार कर पता तलाश करने प्र.आर निर्मल सिंह आर.जितेन्द्र सिंह सायबर सेल के आर. विकास राम को आरोपी की तलाश हेतु गुजरात के हलोल जिला पंचमहल भेजा गया जहाँ प्रकरण के आरोपी तत्तवम मेर्सस कंपनी के डायरेक्टर राजेश शर्मा के निवास स्थान एवं कंपनी के आसपास टीम के द्वारा लगातार दो दिनों तक आरोपी की निगरानी की गई व आरोपी की पहचान होने पर आरोपी को टीम के द्वारा घेराबेदी कर पकड़ा गया एवं जिसे अभिरक्षा में लेकर प्रकरण के संबंध में पूछताछ किया गया एवं जो

आरोपी के द्वारा जिस मोबाईल नम्बर से बात कर ग्राहक फसाता था उक्त मोबाईल फोन एवं आधार कार्ड, पेन कार्ड व मेसर्स तत्वम् माकेटिंग प्राईवेट लिमटेड कंपनी की अधिकृत सील, को जप्त किया गया आरोपी के उपर आरोप सबूत पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया जिसका पुलिस रिमाण्ड लेकर अन्य प्रकरण पर पुछताछ किया जा रहा है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सि0 ला0 निरी0 शनिप रात्रे निरिक्षक कलीम खान, उपनिरिक्षक प्रभाकर तिवारी, उपनिरिक्षक अजय वारे, उपनिरिक्षक मनोज नायक सउनि अवधेश सिंह प्र०आर निर्मल सिंह, आर०जितेन्द्र सिंह सायबर सेल के आर० विकास राम का विशेष योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!