छत्तीसगढ़

मस्तुरी : लाकडाउन में अवैध शराब परिवहनकर्ता व विकताओं पर लगातार की जा रही कार्यवाही, 23 लीटर महुआ शराब जप्त व 05 व्यक्ति गिरफतार…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

मस्तुरी :- कोविड-19 महामारी के बढते संकमण की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण जिले में धारा 144 जाoफौ0 लगाई जाकर कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। कुछ नियमों के तहत आवश्यक सेवाआ को छूट दी गई है ।

लाकडाउन का पालन कराने के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री रोहित झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा निमिषा पाण्डे द्वारा लगातार क्षेत्र में निगरानी रखते हुये नियमों का पालन करने हेतु लोगों से अपील की जा रही है। नियमों को न मानने वालों के विरुद्ध थाना प्रभारीयों को कार्यवही करने का निर्देश दिया गया है इसी आदेश के परिपालन में थाना प्रभारी मस्तुरी अपनी टीम के साथ लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते हुये शांति व्यवस्था बनाये रखने का प्रयास कर रहे हैं। भ्रमण के दौरान अवैध शराब परिवहन करने वाले एवं विकताओं के विरुद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 4-5/05/2021 आरो पी- कन्हैया बंदे पिता केजूराम उम्र 25 साल सा0 मोहतरा से 04 लीटर महुआ शराब जप्त, आरोपी शं कर श्रीवास पिता गुमन श्रीवास उम्र 24 साल सा0 देवरीखुर्द बिलासपुर से 03 लीटर महुआ शराब, जप्त कर गिरफतार किया गया तथा

दिनांक 05/05/2021 को आरा पी विष्ण। धव पिता गणेशराम ध्रुव उम्र 35 साल सा0 देवरीखुर्द बिलासपुर को 10 लीटर महुआ शराब मोटर सायकल से परिवहन करते पाये जाने पर मोअर सायकल क0- सीजी-10 ए-1933 एवं 02 जरीकेन में 05-05 लीटर महुआ शराब जप्त कर अपराध कमांक-188/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी करने पर जेल दाखिल किया गया। तथा अन्य 02 आरोपी रवि रजक पिता विशेषर रजक उम्र 40 साल सा0 जूना बिलासपुर से 04 लीटर महुआ शराब व राजकुमार पिता लतेलराम उम्र 38 साल निवासी ग्राम किरारी मस्तुरी से 02 लीटर महुआ शराब जप्त कर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिर० किया गया।

इस तरह 02 दिन के अंदर अव ध शराब परिवहन करने व बिक्री करन वाले 05 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 23 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। इस कार्यवाही से क्षेत्र के लोगो ने सराहनीय बताया व अवैध शराब बिकेताआ व परिवहनकर्ताओ में दहशत का माहौल है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी एस०पी चतुर्वेदी, उप निरीक्षक सीएस०नेताम, आरक्षक संतोष पाटले, कमलेदर शर्मा, कुमार महिलांगे, प्रेमशंकर बंजारे, योगेन्द्र खूटे, मुकेश राय की सराहनीय भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!