छत्तीसगढ़

रायगढ़ : दूसरे जिलों और राज्यों की अवैध धान खेप रोकने रायगढ़ पुलिस के कड़े इंतजाम धान से भरी दो वाहनों को जूटमिल पुलिस ने किया जप्त..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

रायगढ़ :- खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए माह दिसम्बर में सरकारी मंडियों में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जावेगी । जिसमें धान कोचिए व बिचौलिए दिगर जिलों/राज्यों के धान को यहां की मंडियों में न खपा पाये, इसके लिये प्रशासन व जिला पुलिस रायगढ़ द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह द्वारा सभी प्रभारियों को अवैध धान परिवहन/संग्रहण को रोकने प्रशासन द्वारा गठित जॉइंट टीम (प्रशासन+पुलिस+परिवहन+राजस्व विभाग) को सहयोग करने के साथ अपने-अपने क्षेत्र में धान कोचिए एवं बिचौलिए पर निगाह रखकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । साथ ही प्रभारियों को विशेष रूप से बताया गया है कि धान चेकिंग के नाम पर किसी किसान व व्यापारी को परेशान न किया जावे ।

निर्देशों के तारतम्य में जिले में दिगर राज्य/जिलों को जोड़ने वाले मार्गों में बनाये गये चेक पोस्ट पर जॉइंट टीम के साथ पुलिस बल तैनात है । इसी क्रम में आज दिनांक 26.11.2020 को पुलिस चौकी जूटमिल क्षेत्रान्तर्गत ओडिसा प्रांत से लगने वाले रेंगालपाली बैरियर में जूटमिल पुलिस स्टाफ के साथ एक कोटवार ड्यूटी पर था । सुबह करीब 11.00 बजे ओडिशा रेंगालपाली की ओर एक पिकअप और एक छोटा हाथी वाहन में धान लोड़ वाहन को पुलिस स्टाफ द्वारा रोका गया । छोटा हाथी वाहन में 16 बोरी धान तथा पिकअप वाहन में 28 बोरी धान ( जुमला 16 क्विंटल) धान लोड़ था । धान के संबंध में वाहन चालकों ने पूछताछ में गोल मोल जवाब दिये जाने पर ओडिशा की धान होने के संदेह पर स्टाफ द्वारा वाहन समेत धान को पुलिस चौकी लाया गया है । जप्त धान के संबंध में खाद्य विभाग से जानकारी प्राप्त किया जा रहा है, तत्पश्चात विधिअनुरूप कार्यवाही की जावेगी । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!