छत्तीसगढ़

जशपुर : अपने पिता की हत्या करने वाले आरोपी को तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार..

नोट - सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का उपयोग अवश्य करें व दो गज की दूरी बनाये रखें

जशपुर :- दिनाँक 08-11-2020 को प्रार्थिया संगीता लकड़ा पति शैलेन्द्र लकड़ा निवासी बाम्हनमारा थाना तपकरा ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दशहरा के पूर्व वह अपने मायके गई थी। दिनाँक 04-11-2020 को अपने ससुराल बाम्हनमारा वापस आने पर उसका पति आरोपी शैलेन्द्र झगड़ा करने लगा, प्रार्थिया जब भी अपने मायके जाकर वापस लौटती थी, तब हमेशा उसका पति शैलेन्द्र उससे झगड़ा करता था।

घटना दिनाँक को भी उसका पति आरोपी शैलेन्द्र उससे झगड़ा कर रहा था, तभी उसका ससुर साईदास लकड़ा ने आरोपी को बोला कि जब भी बहु मायके से वापस आती है, तुम हमेशा उससे झगड़ा करते हो, तुम बहु से झगड़ा मत करो, बल्कि मुझे मार दो, जिस पर आरोपी शैलेन्द्र लकड़ा ने उत्तेजित होकर अपने पिता मृतक साईदास लकड़ा जो पैर से कमजोर होने की वजह से डंडा लेकर चलते थे, उसी डंडे को छीनकर मृतक के पीठ, छाती व सिर में वार कर दिया और परिवार वालों को धमकी दी कि इस बात को किसी को भी बताओगे तो जान से मार दूंगा और खुद ही अपने आहत पिता को गिरने से चोट लगना बताकर इलाज करवाने ले गया।

इस रिपोर्ट पर थाना तपकरा में अपराध क्र0 114/2020 धारा 294,506,323 भा. द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। डॉक्टर के द्वारा आहत साईदास का एक्स-रे व सिटी स्कैन की सलाह देने पर दिनांक 08-11-2020 को आगामी इलाज हेतु उसे रायपुर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में पूंजीपथरा रायगढ़ के पास आहत साईदास की मृत्यु हो गयी, जिसकी खबर मिलने पर विवेचना के दौरान ही दिनाँक 09-11-2020 को मृतक साईदास लकड़ा के शव का पोस्ट मार्डम कराया गया, जिसमें डॉक्टर द्वारा पोस्ट मार्डम रिपोर्ट में बताया कि मृत्यु का कारण सिर में आई चोट है और मृत्यु की प्रकृति हत्यात्मक है ,जिस पर प्रकरण में धारा 302 भा. द. वि. जोड़ी जाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बाला जी राव (भा0पु0से0) के दिशा-निर्देशन एवं एसडीओपी कुनकुरी श्री मनीष कुवंर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तपकरा श्री बी एन शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी शैलेन्द्र लकड़ा, उम्र42 वर्ष, निवासी बाम्हनमारा थाना तपकरा जिला जशपुर को दिनाँक 10-11-2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

प्रकरण की सम्पूर्ण विवेचना में उप निरीक्षक बी.एन शर्मा, सउनि. रामजी साय पैंकरा, आर. राजेन्द्र रात्रे, आर. सुभाष पैंकरा, आर. दिनेश्वर यादव, सैनिक बसंत की सराहनीय भूमिका रही। नोट – सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का उपयोग अवश्य करें व दो गज की दूरी बनाये रखें

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!