छत्तीसगढ़

जशपुर : अंधे कत्ल के मामले का खुलासा, हत्या में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार, हनुमान छाप सिक्का बना हत्या का कारण

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

जशपुर :- दिनांक 09-09-2018 को प्रार्थी जनक राम यादव निवासी पण्डरीपानी ने थाना-कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ग्राम पण्डरीपानी कर्राझरिया जंगल में एक अज्ञात महिला उम्र 30-40 वर्ष का शव पड़ा हुआ है, जिस पर थाना-कुनकुरी में मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया एवं महिला के शव का पी.एम. कराया गया, जिस पर डाॅक्टर ने मृतिका की मौत गला दबाने से होना बताया था, जिस पर थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 161/18 धारा 302 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

घटना के 03 दिन पश्चात समाचार पत्र में घटना के बारे में पढ़ कर मृतिका के परिजन पति एवं बच्चे थाना कुनकुरी पहुँचे एवं मृतिका के कपड़े, जेवर, छाता, गमछा आदि देखकर मृतिका की पहचान मोहन्ति बाई पति बौधा राम उम्र 35 वर्ष निवासी घोघरडीह थाना कांसाबेल के रूप में किये। अपराध पंजीबद्ध होने पश्चात थाना कुनकुरी पुलिस के द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) द्वारा इस अंधे कत्ल का खुलासा करने की जिम्मेदारी विशेष तौर से एस.डी.ओ.पी. कुनकुरी श्री मनीष कुंवर तथा थाना प्रभारी कुनकुरी श्री सकलुराम भगत को दी थी, इसी दौरान मुखबीर सूचना एवं सायबर सेल की मदद से संदेही 1.भारत दास आ.मोतिदास उम्र 45 वर्ष निवासी भेसकीमुड़ा थाना लैलूंगा, 2.अशोक दास आ.जीतू दास उम्र 32वर्ष निवासी करमडीह,थाना कुरडेग(झारखंड), 3.मनोज दास आ केश्वर दास उम्र 28 वर्ष निवासी करमडीह थाना-कुरडेग(झारखण्ड), एवं 4. शौकी दास उर्फ भोन्दो दास आ. शंकर दास उम्र 40 वर्ष निवासी भेसकीमुड़ा थाना-लैलूंगा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, तब संदेही भारत दास ने बताया कि मृतिका मोहन्ति बाई हनुमान छाप सिक्का खरीदना चाहती थी और इसी संबंध मे उसकी जान-पहचान भारत दास से हुई थी।

भारत दास ने मृतिका को बताया था कि उसकी जान पहचान अशोक दास से है, जो पहले भी कई लोगों को हनुमान छाप सिक्का दिलाया है, तब भारत दास अपने गांव के शौकी दास उर्फ भोन्दो दास के साथ मृतिका को घटना के 03 दिन पहले करमडीह ले गये थे, जहां अशोक दास ने मृतिका को एक हनुमान छाप सिक्का दिखाया था, जहां मृतिका ने उक्त सिक्के को 05 लाख रूपये में ले लूंगी कही थी और दो-तीन दिन पैसों के इंतजाम के लिये समय मांगी और वापस आ गई थी, तब दिनांक 07-09-2018 को भारत दास और शौकी दास उर्फ भोन्दो दास करमडीह मोटर सायकिल से चले गये थे और दिनांक 08-09-2018 को चारों आरोपीगण दो मोटर सायकिल से कुनकुरी बस स्टैण्ड पहुंचे और मृतिका मोहन्ति बाई को फोन करके कुनकुरी बस स्टैण्ड बुलाये फिर चारों आरोपीगण मृतिका के साथ ग्राम पण्डरीपानी कर्राझरिया जंगल गये, जहां आरोपियों द्वारा मृतिका को हनुमान छाप सिक्का दिखाया गया, मृतिका मोहन्ति बाई ने हनुमान छाप सिक्के का परीक्षण करने के बाद सिक्का लेने से इंकार कर दी तो मृतिका के बैग में रखे 05 लाख रूपये पैसे को देखकर आरोपियों की नीयत खराब हो गयी और मृतिका को मारपीट कर उसी के गमछा से मृतिका मोहन्ति बाई का गला घोंट कर हत्या कर दिये थे और पैसे लेकर वहां से भाग गये। आरोपियों द्वारा मृतिका के मोबाइल को रास्ते में ही जंगल तरफ फेंक दिया गया एवं मृतिका के पास से लूटे पैसे आपस में बांट लिया गया। प्रकरण में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

प्रकरण का खुलासा श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बालजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक सकलु राम भगत, सउनि. ईश्वर प्रसाद वारले, प्र.आर. मोहन बंजारे, आरक्षक प्रमोद रौतिया, मुकेश पाण्डेय, सैनिक अजय श्रीवास्तव एवं सायबर सेल के सउनि. मनोज हनोतिया, आरक्षक अनिल सिंह, सुनसाय भगत के द्वारा की गई। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!