छत्तीसगढ़

दुर्ग :- पुरानी रंजीश के चलते हत्या, आरोपी घटना के बाद तत्काल गिरफ्तार….

दुर्ग :– दिनांक 18/12/2020 को प्रार्थी जसमीत उर्फ जस्सी सिंह पिता अवतार सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी शंकर नगर दुर्ग द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि पुरानी रंजीश को लेकर दो पक्षों में वाद विवाद कर लडाई झगडा कर प्रतीक उर्फ लक्की परिहार पिता कृष्ण कुमार परिहार उम्र 24 साल साकिन आदित्य नगर कुशाभाउ ठाकरे भवन के पीछे दुर्ग को आरोपी किशन चंद्राकर,रवि चन्द्राकर,गोविन्द यादव एवं अन्य साथी द्वारा मिलकर लोहा पाईप, डंडा हाथ मुक्का से मारपीट किया गया एवं रवि चन्द्राकर द्वारा पास में रखे चाकू से प्रतीक उर्फ लक्की परिहार पर प्राण घातक हमला किया गया जो मौके पर गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया एवं सभी लोग मारपीट कर भाग गये घायल को ईलाज हेतु प्रार्थी द्वारा 108 वाहन को फोन किया गया जिससे घायल प्रतीक उर्फ लक्की परिहार को 108 वाहन में शासकीय अस्पताल दुर्ग ले गये जहां डाक्टर द्वारा चेक करने पर प्रतीक उर्फ लक्की परिहार को मृत घोषित कर दिया गया।

कि रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का पाये जाने से थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 406/2020 धारा 302,147,148 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर (भा0पु0से0), श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय(शहर) श्री रोहित झा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक शुक्ला के दिशा निर्देशन में एवं बृजेश कुशवाहा थाना प्रभारी थाना मोहन नगर के नेतृत्व में तत्काल टीम बनाकर आरापियों की पता तलाश कर आरोपीगण 1.रवि चंद्राकर पिता अशोक चंद्राकर उम्र 19 साल साकिन वार्ड नंबर 33 शिव पारा दुर्ग 2. कृष्णा उर्फ किशन चन्द्राकर पिता अशोक चन्द्राकर उम्र 23 साल साकिन शिवपारा दुर्ग 3. बलकरन उर्फ गोविंद यादव पिता रामप्रवेश यादव उम्र 19 साल साकिन सिंधी कालोनी वार्ड क्रमांक 23 दुर्ग एवं तीन अपचारी बालक को गिरफतार किया गया। जिन्हे न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जाता है।

उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर स्टाफ सउनि विनोद सिंह,सउनि. किरेन्द्र सिंह, प्र.आर. राजेश देवांगन, अशोक साह, शिव प्रसाद दुबे आरक्षक अलाउद्दीन शेख ,नरेन्द्र सहारे ,हीरामन साहू, मनीष अग्निहोत्री जावेद खान, धीरेन्द्र यादव,राहूल दुबे,प्रदीप ठाकुर, अजय विश्वकर्मा, अरूण कुमार सिंह,नवीन यादव, पवन आडिल की सराहनीय भूमिका रही।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!