छत्तीसगढ़

दुर्ग : वाहन चोर गिरोह का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे 08 महंगी मोटर सायकल के साथ आरोपी गिरफ्तार..

दुर्ग :- श्री प्रशांत ठाकुर(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में श्री रोहित झा (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग एवं श्री विवेक शुक्ला (रापुसे) नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में लगातार चोरी के बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण व अंकुश हेतु क्षेत्र में लगातार धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है थाना प्रभारी मोहन नगर बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यवाही किया जा रहा है कि प्रार्थी सजीवन प्रसाद ब्रम्हभट पिता चिरौजी ब्रम्हभट उन 61 साल सा0 उरला द्वारा

दिनांक 28.11.2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी वाहन हीरो होण्डा NSG क. CG07 AG 1520 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का पाये जाने से अपराध क्रमांक 399/2020 धारा 379 कायम कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश की गई दौरान विवेचना के सूचना मिली कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी गई वाहन को बेचने के फिराक मे घुम रहा है जिसके हुलिया अनुसार आरोपी संदेही को उरला बाम्बे आवास दुर्ग में घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिसके पास से चोरी गई वाहन को जप्त किया गया आरोपी से पूछताछ पर अपना नाम दीक्षांश सरादे उर्फ दक्ष पिता धर्म रक्षित सरादे उम्र 25 साल सा. वार्ड नं. 10 कालका पारा डोंगरगढ जिला राजनांदगांव बताया जिससे सघन पूछताछ पर अन्य थाना क्षेत्रो से भी वाहनो की चोरी करना बताया कि आरोपी की निशा देही पर अलग अलग स्थानो से 05 पल्सर मो.सा. एवं अन्य 03 मो.सा. कुल 08 मोटर सायकल कीमती लगभग 10 लाख रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया कि आरोपी की विधिवत गिरपतारी कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जाता है। उक्त कार्यवाही में सउनि. किरेन्द्र सिंह, प्र.आर. अशोक साहू, आर. अलाउद्दीन, आर. शकील खान, एवं आर. प्रशांत पाटनकर की विशेष भूमिका रहीं।

नाम आरोपी-दीक्षांश सरादे उर्फ दक्ष पिता धर्म रक्षित सरादे उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं. 10 कालका पारा डोंगरगढ जिला राजनांदगांव (छ0ग0) क थाना का नाम अपराध क्र. धारा

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!