छत्तीसगढ़

बेलतरा ब्लैक स्पॉट में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के आठवें दिवस में पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार बेलतरा ब्लैक स्पॉट में जिला रोड सेफ्टी सेल की टीम द्वारा यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात )रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री सत्येंद्र पांडे ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बेलतरा ब्लैक स्पॉट, थाना रतनपुर में जिला रोड सेफ्टी सेल की टीम द्वारा, रतनपुर थाना स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से बेलतरा चौक एवं लखनी देवी मवेशी बाजार मोड़ पर यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में जिला रोड सेफ्टी सेल के उपनिरीक्षक उमाशंकर पांडे, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, आरक्षक शैलेंद्र सिंह द्वारा नेशनल हाईवे के आसपास स्थित ग्राम के ग्राम वासियों को यातायात की बुनियादी जानकारी के साथ क्षेत्र में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण उनसे बचाव संबंधी जानकारी हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा के माध्यम से दिया।

विशेष रुप से इस मार्ग पर चलने वाले भारी टेलर वाहन आदि वाहनों को ओवरटेक ना करें।

फोरलेन का कार्य होने से जिन स्थानों पर निर्माण सामग्री रखी हुई है. स्थानों से सावधानी पूर्वक वाहन चलाने एवं नशे आदि की स्थिति में वाहन नहीं चलाने एवं दुपहिया वाहन चालन दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करने तथा चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग की जानकारी दी।

इस अवसर पर रेडियो ऑरेंज की आरजे फिजा एवं एफ0 एम0 तड़का की आरजे संस्कृति द्वारा भी ग्रामीणों से यातायात कार्यक्रम के दौरान उन्हें दी गई जानकारी के विषय में ग्रामीणों से ही पूछा गया एवं छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रयोग करते हुए तथा मनोरंजक ढंग से उन्हें यातायात विषय की उपयोगिता एवं अनिवार्यता की भी जानकारी दी गई।

आज के इस कार्यक्रम में संबंधित थाना रतनपुर से उपनिरीक्षक रमेश पटेल, आरक्षक सोनवानी द्वारा भी रतनपुर थाना क्षेत्र की यातायात एवं भारी वाहनों के दबाव को देखते हुए सुरक्षित ढंग से वाहन चलाने एवं आम रास्तों पर किसी भी प्रकार का वाहन खड़े नहीं किए जाने की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में यातायात के पुलिस के आरक्षक शैलेंद्र सिंह द्वारा यातायात शिक्षा पर आधारित पैरोडी गीत “हम सब ने यह माना है” रिदम के साथ प्रस्तुत किया गया।*

आज के इस कार्यक्रम के समापन दौरान उपस्थित ग्रामीणों को यातायात नियमों के पालन संबंधी शपथ भी दिलाई गई। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!