छत्तीसगढ़

बिलासपुर : अवैध शराब तरस्कर के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, मध्यप्रदेश के अवैध शराब खपाने की कोशिश को पुलिस ने किया नाकाम आरोपी गिरफ्तार…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- इन दिनो शराब तस्करो के द्वारा अवैध शराब भण्डारण एवं तस्करी की घटना निरंतर प्रयास में आ रही है। उक्त तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अवैध शराब तस्करो के विरुद्ध कडी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप ,न. पु. अ. सिविल लाईन श्री आर.एन.यादव, के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सकरी उनि सागर पाठक द्वारा थाना सकरी क्षेत्र में अवैध शराब भण्डारण एवं तस्करो का पता तलाश किया जा रहा था

जो दिनांक 04.02.2021 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से मध्यप्रदेश की शराब रखकर बिक्री करने के लिये एक पुठठे के कार्टून में शराब रखकर उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा कि सूचना पाकर थाना सकरी पुलिस स्टाफ द्वारा सूचना आबकारी विभाग के साथ साझा कर संयुक्त टीम गठित कर रेड कार्यवाही किया जो एक व्यक्ति लाखासार मोड थाना सकरी के एक खेत में पेड़ के नीचे अवैध शराब बिक्री करते मिला जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जो अपना नाम विनोद यादव पिता शोभाराम यादव उम्र 35 साल निवासी खम्हरिया थाना तखतपुर का रहने वाला बताया जिसके पास से कुल 38 पाव 06 लीटर 840 एमएल बल्क लीटर जप्त किया गया अपराध धारा सदर का घटित करने पाये जाने से गिरफतार कर अभिरक्षा में लिया गया।

प्रकरण में म.प्र के अवैध शराब भण्डारण एवं तस्करी के संबंध में पुलिस आरोपी से बारिकी से पुछताछ कर रही है। इसके पूर्व भी थाना सकरी एवं आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर दिनांक 03.02.2021 म.प्र के शराब की तस्करी करने वाले आरोपी सुकृत खाण्डे पिता जनकराम उम्र 25 साल निवासी लाखासार थाना सकरी एवं गोलू उर्फ मारकण्डे ध्रुव पिता मनराखन उम्र 26 साल लाखासार मोड थाना सकरी के विरूद्व भी अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणो को न्यायिक रिमाण्ड पर कारागास भेजा है

कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषन के साथ थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक, आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, थाना सकरी में पदस्थ सउनि के.एस.राजपूत, प्रधान आर छोटेलाल जलतारे, आरक्षक विनोद भोई, विरेन्द्र साहू, सतीश यादव, विवेक सिंह चंदेल एवं आबकारी विभाग की अहम भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!