छत्तीसगढ़

मस्तुरी : अवैध रूप से डीजल चोरी कर बेचने वाले चोर के खिलाफ मस्तुरी पुलिस की कार्यवाही, 40 लीटर डीजल जप्त 02 आरोपी गिरफ्तार..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- थाना मस्तुरी क्षेत्र में अवैध रूप से डीलज चोरी कर बेचने जाने की संभावना थी इस सबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा अवैध डीजल चोर की सक्रिय होते ही तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश मस्तुरी थाना प्रभारी मस्तुरी को दिये थे।

मामले की सूचना अति.पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संजय ध्रुव व उपपुलिस अधीक्षक श्रीमति निमिषा पांडेय द्वारा भी अवैध डीजल चोर पर नजर रखते हुए कार्यवाही करने मस्तुरी थाना प्रभारी फैजूल होदा शाह को दिया गया। निर्देश के परिपालन में थाना क्षेत्र मे मुखबीर सक्रिय किया गया हैं।

मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति ग्राम खैरा में अवैध डीजल चोरीकर बिक्री कर रहा हैं। जिस पर थाना मस्तुरी पुलिस पार्टी द्वारा घेरा बंदी कर कार्यवाही किया गया जिसमें ग्राम रलिया के आरोपी 1. उमाशंकर चंद्राकर 2. हरनारायण पांडेय के कब्जे से 20-20 लीटर डीजल को गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मस्तुरी में इस्त.क्र. 05/2020 धारा 41(1-4) जा.फौ.के तहत आरोपीयों को गिर. कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तुरी फैजुल शाहक के नेतृत्व में प्र.आर. 1339 मनोज राजपुत आर. विनोद केंवट,चंद्रप्रकाश,दीपक साहू का सराहनीय भूमिका रही।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!