छत्तीसगढ़

बिलासपुर : घुम-घुम कर ताला लगे मकान का रेकी कर चोरी करने वाले आरोपी चढे सिविल लाईन पुलिस के हत्थे…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- दिनांक 26.08.2020 को दिनदयाल कालोनी मंगला बिलासपुर निवासी प्रार्थी पवन सिंह ठाकुर अपने मकान पर ताला लगाकर दशहरा मनाने के लिए मुडीपारा अपने परिवार के साथ गया था उसी दौरान किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा घर के आलमारी मे रखे सोने चांदी का जेवर किमती 142000 रूपये एवं नगदी 25000 रूपये को चोरी कर लिया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन मे अप.क. 759/20 धारा-454.380 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया था। इसी घटनाकम मे दिनांक 04.12.2020 को प्रार्थी जितेन्द्र कुमार यादव निवासी दिनदयाल कालोनी का परिवार सहित राउत नाचा महोत्सव देखने के लिए रात्रि 10:30 बजे घर पर ताला लगाकर गया था जो रात्रि 02:30 मे घर आया तो अज्ञात चोरो ने घर का ताला तोडकर घर के अंदर से सोने चांदी का जेवर व नगदी 25000 रूपये चोरी कर लिये थे जिस पर थाना सिविल लाईन मे अप.क. 901/20 धारा-457.380.411.34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया था।

थाना सकरी क्षेत्रांअतर्गत ग्राम परसदा दिनदयाल आवास के एक दूकान से किराना का सामान व एक घर से 02 नग गेस सेलेण्डर, एल.ई.डी. टीवी, होम थियेटर आरटीफिशीयल जेवर को चोरी कर लिया था जिस पर थाना सकरी मे अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना किया जा रहा था। क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढने पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन, श्री आर.एन. यादव के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक श्री सनिप रात्रे के द्वारा उक्त अज्ञात चोर की पतातलास हेतु टीम तैयार कर क्षेत्र मे पतासाजी कराने के दौरान पता चला कि आंटो क्रमांक सीजी-10, ए.जेड. 1801 का चालक के द्वारा चोरी किया जाता है जिसकी पतातलास हेतु लगी टीम को मुखबिर सूचना प्राप्त होने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़कर थाना लाया गया

जिससे थाना सिविल लाईन मे चोरी हुये प्रकरण के संबंध मे आंटो चालक आशीष श्रीवास उर्फ राजू पिता शिवकुमार उम्र-38 साल निवासी बछोद थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा को पकडकर बारिकी से पुछताछ किया गया जिसने थाना सिविल लाईन क्षेत्र के दिनदयाल आवास का दो मकानो का ताला तोडकर चोरी करना बताया तथा सकरी के दिनदयाल आवास परसदा के दूकान एवं मकान में चोरी करना बताया तथा सोने चांदी के जेवर को बीपलव कर्माकर पिता होरीलाल कर्माकर उम्र-40 साल निवासी सुभाष ब्लाक कोरबा व सोन गलाई वाला अनिल काले पिता अपासो काले उम्र-42 साल सा. रामसागर पारा कोरबा को पकडा गया जिससे चांदी के जेवरात कुल वजनी 780 ग्राम को जप्त किया गया आरोपी आशीष श्रीवास के निशानदेही पर किराना के दूकान का सामान, 02 नग गेस सेलेण्डर, एल.ई.डी. टीवी, होम थियेटर आरटीफिशीयल जेवर कुल जुमला किमती 200000 रूपये को जप्त कर आरोपियो को दिनांक-23.01.2021 को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है। आरोपी अनिल काले का 02 दिन का माल बरामदगी हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। उपरोक्त कार्यावाही मे निरीक्षक सनिप रात्रे, स.उ.नि. अवधेश सिंह आरक्षक जय साहू, सरफराज खान, संजीव जांगडे. विकास यादव, अविनाश पाण्डेय, देवेन्द्र दुबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!