छत्तीसगढ़

बिलासपुर : मेडिकल कालेज में दाखिले के नाम पर करोड़ों के ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :– वर्ष 2018 मे प्रार्थी तरूण साहू अपनी बेटी का सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड में एडमिशन कराने के दौरान संपर्क में आए आरोपियो द्वारा मेडिकल कॉलेज में सेंट्रल पुल कोटा के माध्यम से एडमिशन कराने के नाम पर तरूण साहू निवासी कोनी बिलासपुर से 35,00,000 रूपये, भागवत साहू से 15,00,000 रूपये एवं दीपक शर्मा से 10,00,000 रूपये तथा तरूण साहू द्वारा दीपक चटर्जी के खाते में 22,00,000 रूपये कुल 82,00,000 रूपये जमा कराया गया था।

इसके पश्चात आरोपियो द्वारा ठगी करते हुए पैसे को हडप लिया गया व प्रार्थी एवं अन्य पीडितो के बच्चो का एम.बी.बी.एस. में दाखिला नही कराया व उनके साथ धोखाधडी किया। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान प्रशांत अग्रवाल के द्वारा बिलासपुर जिला में पूर्व में घटित अपराध में आरोपियो की गिरफ्तारी शत प्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया।

इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप के द्वारा पुलिस कप्तान के निर्देश पर नोडल अधिकारी साईबर सेल श्री निमेश बरैया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा निमिषा पाण्डेय को तत्काल आरोपियों के गिरफ्तारी के संदर्भ में संयुक्त कार्यवाही हेतु निदेर्शित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त दिशा निर्देश पर विभिन्न अपराधो के संदर्भ में एक विशेष संयुक्त टीम का गठन कर साईबर सेल प्रभारी निरीक्षक कलीम खान के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी सउनि शैलेन्द्र सिंह, सउनि अवधेश सिंह एवं अन्य स्टाफ के साथ रवाना किया गया। संयुक्त टीम के द्वारा रवाना होकर दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरो एवं कस्बो तथा मुंबई के पास ईलाको के प्रमुख क्षेत्रो को चिन्हांकित कर वहीं के वेशभुषा को अपना कर लगातार रेकी कर ऑपरेशन को अंजाम दिया। संयुक्त टीम के द्वारा लगातार

दिल्ली, बरेली, गाजीयाबाद, दिलशाद नगर व मुंबइ महाराष्ट्र में रैकी करने के बाद आरोपीगणो को दिल्ली, यू.पी. एवं महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त रूप से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। मामले के आरोपी (1) दीपक चटर्जी पिता स्व. श्री विश्वनाथ चटर्जी उम्र 31 वर्ष साकिन बी. 103 पब्लिक एवं एस टू एस दिलशाद कालोनी दिल्ली 110095 (2) डॉ. जिया उलहक रहमानी पिता डॉ. अजीजुर रहमान रहमानी उम्र 33 वर्ष साकिन एटीएस एडवाडेंन टावर 12151 इंदरापुरम गाजियाबाद (यूपी) (3) प्रभुदीप सिंह उर्फ अरविंद सिंह पिता श्री बृजपाल सिंह गंगवार उम्र 34 वर्ष साकिन क्षेत्र 13 शक्तिनगर पीलीभीत बाई पास रोड बरेली रूहेलखंड (यू.पी.) को पकडकर गवाहो के समक्ष कडाई से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया। आरोपीगणो अपराध घटित करना स्वीकार किया गया है।

आरोपीगण द्वारा खुद को शैक्षणिक सलाहकार व हाई प्रोफाईल लिविंग स्टेण्ड्रर व प्रस्तुति करण कर अपने आपको उंची पहुंच वाला बताकर पीडितो के पैसे अपने खातो में जमा करवाकर अपना संपर्क बंद कर दिया। आरोपी के द्वारा ठगी करने में प्रयुक्त 05 नग मोबाईल तथा 5,00,000 रूपये नगद को जप्त किया गया है। इनके द्वारा अन्य कई राज्यो में लोगो को एम.बी.बी.एस. एवं अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में दाखिला दिलाने का झांसा देकर धोखाधडी की गयी है। इनके द्वारा अलग अलग राज्य में अपनी नई पहचान बताकर तथा अपने आप को छिपाकर आलीशान महंगे होटलो में रूक कर ऐसे अभिवाहको एवं छात्रो को अपने सब्जबाग में फंसाकर उनसे पैसे ठगते थें। इन्होने अलग-अलग राज्यो के तकरीबन 100 से 150 लोगो के मोबाईल नंबरो का ब्लाक कर रखा है। अपने आपको महफुज रखते हुए इन्होने अपनी पहचान छिपा रखी थी। जिसे बिलासपुर पुलिस ने काफी मस्सकद एवं साईबर सेल की मदद से अपने गिरफ्त में लेकर उन्हे सलाखो के पीछे भेजने में कामयाबी हासिल की है। उपरोक्त आरोपियों द्वारा देश के विभिन्न राज्यो के लोगो के साथ ठगी एवं जालसाजी की गयी है। इस संबंध में जानकारी प्राप्त हो रही है। इन आरोपियो के डीटेल व काले कारनामो से विभिन्न राज्यो की पुलिस को अवगत कराकर इनके विरूद्ध दर्ज अपराधिक प्रकरणो की जानकारी हासिल की जा रही है। कार्यवाही टीमः- उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी, सउनि शैलेन्द्र सिंह, सउनि अवधेश सिंह,

आर. बलबीर सिंह, दीपक उपाध्याय, नवीन एक्का, विकास यादव, धमेंद्र साहू एवं दिल्ली, उ.प्र. महाराष्ट्र पुलिस के विशेष सहयोग।

बिलासपुर पुलिस के द्वारा कुछ माह पूर्व ही झूठे सब्जबाग दिखाकर जल्दी सफलता व बिना प्रकिया के उच्च शिक्षा में दाखिले जैसे झूठे वादे करके ठगी करने वालो से सावधान रहने की बिलासपुर पुलिस सभी से अपील करती है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!