छत्तीसगढ़

बिलासपुर : लाकडाऊन में रोजगार नहीं होने से चोरी को बनाया पेशा, 03 मोटर सायकल के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- बिल्हा दिनांक 07.08.2020 को प्रार्थी अजीत कुमार पाटले पिता संतोष कुमार उम्र 26 वर्ष सा. पोड़ी एवं दिनांक 11.10. 2020 को प्रार्थी दुखुराम यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 40 वर्ष सा. धौराभांठा व दिनांक 20.10.2020 को प्रार्थी शुभम निमर्लकर पिता नेहरू निर्मलकर उम्र 24 वर्ष सा. वार्ड क्रमांक 02 बिल्हा का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि शराब भट्टी के सामने , बाजार एवं घर के सामने से कोई अज्ञात चोर प्रार्थियों का मो.सा. चोरी कर ले गया है कि प्रार्थियों के रिपोर्ट पर थाना बिल्हा में अपराध क्रमांक 142/20 , 186/20 , 195/20 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देश पर व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर श्री सुनील डेविड के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी बिल्हा सागर पाठक द्वारा योजनाबद्ध तरीके से पुलिस स्टाफ की टीम बनाकर अलग अलग क्षेत्र में दबिश दिया तथा इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति पुराना मो.सा कम कीमत पर बेचने हेतु ग्राहक तालाश कर रहा है उक्त मुखबीर सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति को से पुछताछ की गई तब उक्त अपने साथी के साथ अलग अलग मो.सा. अलग अलग स्थानो से चोरी करना स्वीकार किया तथा उक्त दोनो आरोपियों के निशादेही पर एक एक करके 03 गाडियो को अलग अलग स्थानो से बरामद किया गया इस आरोपियों से कुल 03 मो.सा. कीमती करीबन एक लाख रूपये का बरामदगी की गई है।

आरोपियों के नाम

1. राजूदास मानिकपुरी पिता मुन्ना दास मानिकपुरी उम्र 28 वर्ष सा. सेवती थाना बिल्हा

2. धन सिंह विश्वकर्मा उर्फ गोलू पिता भरत सिंह विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष सा. पेण्डरवा थाना

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सागर पाठक, प्र.आर. नरेश बडा खेम सिंह , चोलाराम पटेल आर. रमेश यादव ,शशी कांत जायसवाल, उपेन्द्र सिंह एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा ।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!