छत्तीसगढ़

बिलासपुर : लूटपाट करने वाले आरोपी चढे पुलिस के हत्थे, विगत 02 माह में अलग थाना क्षेत्र से चोरी एवं लूटपाट करने वाले कुल 124 आरोपी गिरफ्तार..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- प्रार्थी कुरबान अंसारी निवासी चांटीडीह दिनांक 16.11.2020 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने दोस्त के साथ शराब भठ्ठी शराब लेने आया था कि भठ्ठी मे दो अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के साथ धक्का मुक्की मारपीट कर प्रार्थी के पास से पर्स लूटकर भाग गये पर्स मे 1700 रु आधार कार्ड , एटीएम तथा अन्य दस्तावेज था कि रिपोर्ट पर थाना सरकंडा मे अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया मुखबीर सूचना पर संदेही प्रकाश पटेल निवासी चांटीडीह सब्जी मंडी को पकडकर बारीकी से पुछताछ किया गया जो अपने दोस्त नवल वर्मा के साथ मिलकर प्रार्थी से मारपीट कर लूटपाट करना स्वीकार किये दोनो आरोपी 1. प्रकाश पटेल पिता रामअवतार पटेल उम्र 25 वर्ष 2. नवल वर्मा पिता लीलाराम वर्मा उम्र 20 वर्ष सा. चांटीडीह सरकंडा के पास से लूटी गई रकम 1700 रु, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड तथा अन्य दस्तावेज बरामद किया गया आरोपीयो को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया।

बिलासपुर पुलिस द्वारा जिले मे अपराधो पर अंकुश तथा आगामी त्यौहार के मददेनजर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा घटनाओ की रोकथाम तथा आरोपीयो के धर पकड करने हेतू बिलासपुर पुलिस की एक टीम गठित किया गया है जो बिलासपुर पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रो मे चोरी तथा लूट की घटनाओ तथा आरोपियो द्वारा चोरी किये एवं लूटे गये माल के संबंध मे लगातार पता तलाश किया जा रहा है, बिलासपुर पुलिस द्वारा विगत दो माह अक्टूबर-सितंबर मे अलग अलग थाना क्षेत्रो मे घटित निम्नलिखित घटनाओ मे आरोपियो को पकडने मे तथा माल की रिकवरी करने में सफलता प्राप्त हुई है। (01) थाना सरकंडा मे चोरी के कुल 10 प्रकरणो मे कुल 16 आरोपीयो की गिरफ्तारी किया

गया है तथा आरोपीयो से चोरी गई सामग्री कुल कीमती करीबन 350000 रु बरामद किया गया है एवं लूट के 07 प्रकरणो मे कुल 13 आरोपियो की गिरफ्तारी की गई है तथा आरोपियो से लूटे गये सामग्री की जप्ती जिनकी कीमत करीब 200000 रु बरामद किया गया है।

(02) थाना चकरभाठा मे चोरी के कुल 04 मामलो मे कुल 09 आरोपियो को गिरफ्तार किया

गया तथा आरोपियो के पास से कुल सामग्री कीमती 1350000 रु जप्त किया गया है। (03) थाना बिल्हा मे चोरी के कुल 04 मामलो मे कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

तथा आरोपियो के पास से कुल सामग्री कीमती 100000 रु जप्त किया गया है। एवं लूट के 01 मामले मे 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के पास से कुल

सामग्री कीमती 10000 रु बरामद किया गया। (64) थाना मस्तुरी मे चोरी के कुल 02 मामलो मे कुल 02 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया

तथा आरोपियो के पास से कुल सामग्री कीमती 50000 रु जप्त किया गया है। (o5) थाना कोनी मे चोरी के कुल 05 मामलो मे कुल 05 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया

तथा आरोपियो के पास से कुल सामग्री कीमती 60000 रु जप्त किया गया है। (o6) थाना तखतपुर मे लूट के 04 मामले मे 06 आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी

के पास से कुल सामग्री कीमती 80000 रु बरामद किया गया। (07) थाना सीपत मे चोरी के कुल 01 मामले मे कुल 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया

तथा आरोपी से चोरी गई सामग्री कीमती 10000 रु जप्त किया गया है, एवं लूट के 01 मामले मे 02 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियो के पास से लूटे गये

कुल रकम 21000 रु बरामद किया गया। (08) थाना सिरगिटी मे चोरी के कुल 06 मामलो मे कुल 07 आरोपियो को गिरफ्तार किया

गया तथा आरोपियो के पास से कुल सामग्री कीमती 400000 रु जप्त किया गया है। एवं लूट के 02 मामलो मे 04 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के पास

से कुल सामग्री कीमती 20000 रु बरामद किया गया। (09) थाना तारबाहर मे लूट के 01 मामले मे 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा

आरोपियो के पास से कुल सामग्री कीमती 50000 रु बरामद किया गया। (10) थाना कोटा मे चोरी के कुल 02 मामलो मे कुल 04 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया

तथा आरोपियो के पास से कुल सामग्री कीमती 40000 रु जप्त किया गया है। (11) थाना सिविल लाईन मे चोरी के कुल 06 मामलो मे कुल 15 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियो के पास से कुल सामग्री कीमती 147000

रु जप्त किया गया है। (12) थाना तोरवा मे चोरी के कुल 04 मामलो मे कुल 05 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया

तथा आरोपियो के पास से कुल सामग्री कीमती 100000 रु जप्त किया गया है। (13) थाना सिटी कोतवाली मे चोरी के कुल 15 मामलो मे कुल 27 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियो के पास से कुल सामग्री कीमती 538687 रु जप्त किया गया है।

इस प्रकार से बिलासपुर पुलिस द्वारा चोरी एवं लूट के कुल 73 प्रकरणो में 124 आरोपियो को गिरफतार किया गया है जिनसे चोरी एवं लूट की कुल 34,76,687 रू की सामाग्री बरामद किया गया है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!