छत्तीसगढ़

बीजापुर : माओवादी विरोधी अभियान के दौरान अलग-अलग स्थान से 04 माओवादी गिरफ्तार..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बीजापुर :- पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 30.10.2020 को थाना भैरमगढ़ से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी उसपरी, बिरियाभूमि, डालेर, धुडसाकल, टिण्डोडी की ओर रवाना हुई थी ।

अभियान के दौरान दिनांक 31.10.2020 को उसपरी के जंगल से 02 माओवादियों एवं डालेर से 01 माओवादी को पकड़ा गया
1. वामन पोयाम पिता पण्डरू उम्र 30 वर्ष साकिन डालेर, थाना भैरमगढ़
2. कमामू उर्फ कलमू पिता मासो पोयाम उम्र 27 वर्ष साकिन उसपरी थाना भैरमगढ़*
3. टीबू उर्फ रीदू पिता चैतु कवासी उम्र 35 वर्ष साकिन उसपरी थाना भैरमगढ़

पकड़े गये आरोपी थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक दिनांक 14-15.8.2010 को भटवाड़ा के पास पेड़ व रोड काटकार जगह जगह मार्ग अवरूद्ध करने, दिनांक 4.2.2020 को पुलिस पार्टी व मतदान दल को क्षति पहुचाने के लिये आईईडी लगाने की घटना में शामिल थे । दिनांक 26.10.2020 को टिण्डोडी रोड निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल थे । पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा फरार माओवादियों की गिरफ्तारी के लिये 10-10 हजार रूप्ये ईनाम राशि की उद्घोषणा की गई है । उक्त सूची में पकड़े गये माओवादी भी शामिल है ।

दिनांक 29.10.2020 को थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत केरिपु 85 बटालियन ‘‘ए’’ कंपनी का बल अभियान पर मुकापारा,सावनार, कोरचोली, गुण्डापारा की ओर निकले थे । सावनार के मुकापारा के पास एक घर से 8-10 संदिग्ध भागते हुये नजर आये पास जाकर, घर का सर्च करने पर 03 नग पिटठू 02 नग मेग्जीन पोच, नक्सली साहित्य बैनर पर्चा मिला ।

दूसरी पार्टी द्वारा मुकापारा से एक लड़के द्वारा किसी चिज को छुपाते हुये पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करते पकड़ा गया पुछताछ पर अपना नाम लच्छु पूनेम उर्फ सोमलू निवासी सावनार बताया जिसके घर की तलाशी पर माओवादी फोटो एल्बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, गन पावडर, सल्फर पावडर, सेल, आईईडी स्वीच, माओवादी बैनर, पिटठू, सुतली बम, प्राथमिक उपचार बाक्स, मोबाईल, पावर बैंक, खुदाई के औजार, हेक्सा ब्लेड बरामद किया गया । ग्रामीणों द्वारा उपरोक्त की गिरफ्तारी से बचाने के लिये सुरक्षा बलों के उपर पथराव किये गये जिसमें सुरक्षा बल के 08 जवान घायल हो गये ।

गिरफ्तार माओवादियों के विरूद्ध थाना बीजापुर एवं भैरमगढ़ में विधिवत वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायालय पेश किया जायेगा ।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!