छत्तीसगढ़

बलरामपुर : अंतरराज्यीय स्कोर्पियो वाहन चोर गिरोह के 02 सदस्य स्कोर्पियो सहित चढ़े पुलिस के हाँथ, पूर्व में भी गिरोह के सदस्य चढ़ चुके है पुलिस के हाँथ

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बलरामपुर :- दिनांक 30 नवंबर 2020 को थाना बलरामपुर अंतर्गत प्रार्थी पंकज कुमार कश्यप और अंजुम अंसारी दोनों के द्वारा पृथक पृथक रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनके घर के सामने खड़ी स्कॉर्पियो वाहन को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिस पर थाना बलरामपुर में धारा 379 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री रतनलाल डांगी (भापुसे), पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा के निर्देशन में श्री रामकृष्ण साहू, भापुसे, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा श्री प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज के मार्गदर्शन में व श्री नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज के नेतृत्व में तत्काल विशेष टीम गठित कर आरोपियों के पतासाजी हेतु दिगर प्रांतों में पृथक पृथक टीम रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुख्ता सूचना तंत्र मजबूत किए गए एवं विश्वसनीय मुखबिर तैनात किए गए।

जिसके प्रतिसाद में बलरामपुर पुलिस को पूर्व में प्रकरण के दो आरोपियो की गिरफ्तारी हो चुकी थी एवं बाकी के फरार चल रहे आरोपियों एवं स्कॉर्पियो तलाश में पुलिस टीम लगी थी मुखबिर की सूचना पर इस मामले में पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार कर एक स्कॉर्पियो को बरामद किया है।

प्रकरण के विवेचना दौरान पता चला कि चोरी की स्कॉर्पियो का इस्तेमाल अवैध नशीली दवा के कारोबार में किया जाता था २९ नवंबर की रात बलरामपुर में चांदो रोड से 2 स्कॉर्पियो वाहन की चोरी हुई थी। इसके बाद एसपी रामकृष्ण साहू ने टीम बनाकर चोरों की पतासाजी के निर्देश दिए। विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि चोर वाहन चोरी कर झारखंड की ओर गए हैं।इसके बाद पुलिस ने झारखंड और बिहार के अलग-अलग शहरों में दबिश दी और चोरी की एक स्कॉर्पियो वाहन बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। स्कॉर्पियो चोरी के मामले में 2 आरोपी बिहार के औरंगाबाद जिले के ग्राम बनिया निवासी अमित कुमार व उसके साथी डेहरी निवासी नंदन सोनी को गिरफ्तार किया गया है।इससे पहले उक्त मामले में दो आरोपी डेहरी निवासी दीपक कुमार सिंह व गढ़वा निवासी सलमान को गिरफ्तार किया गया है!

कार्रवाई में मुख्य रूप से एसडीओपी नितेश कुमार गौतम, उप निरीक्षक विनोद पासवान, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, आरक्षक विकास गुप्ता, नरेंद्र पांडेय, अशोक, साइबर सेल से मंगल सिंह, राजकिशोर पैकरा व अमित निकुंज शामिल रहे।

उक्त कार्यवाही के लिये पुलिस महानिरीक्षक सुरगुजा रेंज सुरगुजा श्री रातनलाल डांगी(भापुसे) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहु(भा पु से) महोदय ने बधाई दी है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!