छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार : सुहेला पेटकोक में मिश्रण कर गबन करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार, 30.72 मीट्रिक टन पेटकोक का किया गया था अफरा तफरी…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बलौदाबाजार :- दिनांक 24/12/2020 को प्रार्थी अमरचंद जोशी श्री रायपुर सीमेंट प्लांट खपराडीह उपमहाप्रबंधक कोल विभाग के द्वारा थाना में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गंगावरम पोर्ट विशाखापटनम से श्री रायपुर सीमेंट प्लांट खपराडीह के लिये आर के रोडवेज के माध्यम से ट्रक क्रमांक CG 15 AC 0853 एवं ट्रक क्रमांक CG 07 MA 8595 में कुल 58.15 मीट्रिक टन पेटकोक ड्राइवर प्रवीण शर्मा निवासी भिलाई एवं ग्रिजेश सिंह के ट्रक में भेजे थे जिसे ट्रक ड्राइवरों द्वारा 30.72 मीट्रिक टन पेटकोक का गबन कर अफरा तफरी कर दिये है उनके उपर कार्यवाही की जाये।

प्रस्तुत आवेदन की सूचना पुलिस अधीक्षक श्री आई.के.एलेसेला को अवगत कराने पर आरोपी ट्रक चालकों एवं मालिकों के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही करने निर्देश् देने पर आरोपी वाहन चालकों के विरूध्द धारा 407,34 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी वाहन चालक एवं मालिक की पतासाजी कर अभिरक्षा में लेकर प्रवीण शर्मा ट्रक ड्राईवर एवं उक्त ट्रक के हेलफर अक्षय कुमार राठौर निवासी कोरबा को पूछताछ करने पर

गंगावरम सी पोर्ट विशाखापटनम से श्री रायपुर सीमेंट खपराडीह के लिये लोड कर लाये पेटकोक को अपने साथी ट्रक ड्राईवर ग्रिजेश सिंह के साथ मिलकर श्री सीमेंट प्लांट खपराडीह आते समय महासमुंद के पास घोडारी नामक स्थान में सिकंदर अली निवासी उत्तरप्रदेश के कोल डिपो में ट्रक को ले जाकर दोनों लोड ट्रक में भराये कोयला को डिपो संचालक सिकंदर अली एवं उसके मुंशी लारेब खान से मिलीभगत कर दोनों ट्रकों से कुल 30.72 मीट्रिक टन पेटकोक कीमती 38600 रूपये को जेसीबी मशीन से निकलवाकर बेचना एवं कोल डिपो में रखे जीरा कोयला (डोलाचार) डलवाकर मिक्सिंग करना बताये एवं बेचे गये पेटकोक से मिले रूपयों को ट्रकों में डीजल एवं खाने पीने में खर्च कर देना बताये कि आरोपियों को आज दिनांक 25.12.2020 को धारा 407,34 भादवि में गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय पेश किया गया है, घटना में सम्मिलित अन्य आरोपीयों की पता तलाश जारी है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!