छत्तीसगढ़

बिलासपुर : दुर्घटना के बाद कार में मिला 08 किलो गांजा, दुर्घटना होने पर काम को नही दे पाये अंजाम आरोपी गिरफ्तार…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- दिनांक 28.11.2020 के प्रातः 07.00 बजे के आसपास सिरगिटटी पुलिस के डायल 112 को वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई थी मौके पर 108 एवं 112 की टीम पहुँच कर आहतों को अस्पताल रिफर कराया गया इसी दौरान दुर्घटना ग्रस्त वाहन में गांजा रखा होना पता चलने पर मामले के मुख्य आरोपी जिसे सामान्य चोंट लगी थी उसे कार्यवाही हेतु ईलाज करवा कर वापस मौके पर लाया गया एवं उसके साथी आकाश घुव की स्थिति गंभीर होने से ईलाज हेतु सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया आरोपी से मामले के सम्बंध में पुछताछ कर गवाहों के समक्ष मेमोरेण्डम कथन लेखबद्ध किया गया

जिसका नाम शुभम वर्मा निवासी चकरभाठा हाल काली मंदिर के पास तिफरा को गांजा (कैनाबिस) उडिसा से लाकर बेचने जाते वक्त रास्ते में मौके पर वाहन दुर्घटना होने से साथ में आये नानू ध्रुव पिता प्रमोद ध्रुव उम्र 19 वर्ष निवासी नयापारा आजाद चौक का निवासी है जिसकी वाहन दुर्घटना से चोट लगने के कारण स्थिति गंभीर होने पर इलाज हेतु सिम्स अस्पताल रवाना किया गया है।

आरोपी को उक्त गांजे को अपने कब्जे में रखने व परिवहन करने सम्बंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया गया जो आरोपी ने कोई सम्बंधित दस्तावेज न होना लेख किया आरोपियों का यह कृत्य अवैध रूप से 08 किलो ग्राम गांजा कब्जे में रखने व परिवहन करते एवं आरोपी शुभम वर्मा द्वारा उक्त गांजे को खरीदी हेतु मंगाए जाने मामले के आपराधिक षडयंत्र करने पाए जाने से धारा 20(बी)(2)(सी). 28,29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करते पाए जाने से आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किये जाने का कारण बताते हुये गिरफ्तार किया गया मौके पर देहाती नालिशी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में आरोपीयो द्वारा उडिसा से गांजा लाकर बेचना बताये हैं जो चकरभाठा निवासी शुभम वर्मा के मांग किये जाने पर उक्त गांजा को उसे बेचने के लिये ला रहे थे परन्तु वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने पर अपने काम को अंजाम नही दे पाये, आरोपी के निशानदेही पर शुभम वर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है।

उक्त प्रकरण में जप्त शुदा वाहन के स्वामी देवानंद कसेर पिता हरी कसेर उम्र 42 वर्ष निवासी मासुम गली दुर्गा चौक के पास बलौदा बाजार के नाम पर दर्ज है एवं निर्दलिय पूर्व पार्षद है। जिसे प्रकरण के संबंध में पुछताछ कर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। पूर्व में गिरफ्तार आरापीयों के नामः:

धन्नू उर्फ धनंजय मण्डावी पिता श्री लखन मण्डावी उम्र 36 साल साकिन नयापारा आजाद

नगर चौक वार्ड नंबर 16 बलौदा बाजार थाना बलौदा बाजार जिला बलौदा बाजार (छ.ग.) 02. शुभम वर्मा निवासी चकरभाठा हाल काली मंदिर के पास तिफरा थाना सिरगिट्टी वर्तमान में गिरफ्तार आरोपी ::

देवानंद कसेर पिता हरी कसेर उम्र 42 वर्ष निवासी मासुम गली दुर्गा चौक के पास बलौदा बाजार जिला बलौदा बाजार (छ.ग.) लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!