छत्तीसगढ़मौसम समाचार

मौसम : रोजाना बदल रहा मौसम का मिजाज, कभी धूप खिली तो कभी आसमान में छाए बादल, उमस ने फिर किया बेचैन..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

छत्तीसगढ़ :- मंगलवार को दोपहर बाद राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश का सिलसिला बुधवार को भी जारी है। भिलाई से रायपुर तक बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेंगे। साथ ही कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

पिछले दो दिनों से निकल रही तेज धूप से गर्मी के साथ ही उमस काफी बढ़ गई थी। इससे लोग बेचैन थे। मंगलवार को रायपुर समेत कवर्धा, जांजगीर-चांपा, अंबिकापुर व धमतरी में भी झमाझम बारिश हुई। राजधानी में घंटेभर की तेज बारिश के बाद रिमझिम फुहारें चलती रहीं।

कहां कितनी बारिश

अकरतला, रामानुगंज, जशपुर नगर में तीन सेमी, राजपुर में दो सेमी, कुसमी, कुनकुरी, दलदला में एक सेमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद राजधानी का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान राजनांदगांव जिले में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह बन रहा सिस्टम

एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पश्चिम बिहार और आसपास बना है। वहीं एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 3.1 किमी स्तर पर पंजाब से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक औसत समुद्र तल पर स्थित है। इसकी वजह से बुधवार को भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। साथ ही अंधड़ चलने व आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

रायपुर जिले में अब तक 196.7 मिमी औसत वर्षा

रायपुर जिले में इस वर्ष अभी तक 196.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक रायपुर तहसील में 213.6 मिमी, आरंग तहसील में 92.8, अभनपुर तहसील में 228.8, गोबरा नवापारा में 339.2, तिल्दा में 132.5 और खरोरा में 173.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

छत्तीसगढ़ में अब तक आज 186.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज रायपुर 23 जून 2021

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 186.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 23 जून तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिलें में सर्वाधिक 345.3 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 91.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 156.5 मिमी, सूरजपुर में 206.0 मिमी, बलरामपुर में 201.8 मिमी, जशपुर में 224.8 मिमी, कोरिया में 198.4 मिमी, रायपुर में 217.3 मिमी, बलौदाबाजार में 210.8 मिमी, गरियाबंद में 206.4 मिमी, महासमुंद में 178.6 मिमी, धमतरी में 227.3 मिमी, बिलासपुर में 189.2 मिमी, मुंगेली में 138.7 मिमी, रायगढ़ में 193.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 197.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 229.5 मिमी, दुर्ग में 245.5 मिमी, कबीरधाम में 102.8 मिमी, राजनांदगांव में 114.0 मिमी, बालोद में 179.3 मिमी, बेमेतरा में 227.2 मिमी, बस्तर 120.2 मिमी, कोण्डागांव में 140.7 मिमी, कांकेर में 171.6 मिमी, नारायणपुर में 153.9 मिमी, सुकमा में 176.4 मिमी और बीजापुर में 184.7 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!