छत्तीसगढ़

मोदी सरकार आने से महगाई बढ़ी – शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक: पेट्रोल,डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 का धरना प्रदर्शन..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी-02 के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला के द्वारा रसोई गैस -पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें एवँ आवश्यक खाद्य वस्तुओं की बेतहाशा कीमतों में वृध्दि और असीमित महंगाई के विरोध में तख्ती लेकर एक दिवसीय धरना सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक श्री गंगा फ्यूल्स (पेट्रोल पंप) डी.पी विप्र महाविद्यालय के सामने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया !

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा मोदी सरकार के आने से देश मे मंहगाई चरम पर है,मोदी के 7 साल का कार्यकाल नाकामियों से भरा हुआ है,आज देश मे अघोषित आपातकाल की स्थिति है,केंद्र में बैठी भाजपा सरकार केवल अंबानी और अडानी की सरकार है।

वही शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि मंहगाई में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर शहर एवँ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का आन्दोल सतत निरंतर जारी रहेगा,जब तक पेट्रोल, डीजल में बढ़ी हुई कीमत वापस कम नही होगी ।

धरना प्रदर्शन के आयोजन कर्ता शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने कहा कि पेट्रोल, डीजल,रसोई गैस में हुई भारी बढ़ोतरी से हर वर्ग दुखी है,पेट्रोल,डीजल में वृद्धि होने से मध्यम वर्ग के परिवार में उपयोग होने वाली दैनिक आवश्यकताओं वाली वस्तुओ के दामो में भी वृद्धि होती है जिससे आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगड़ जाता है,अरविन्द ने बढ़ी हुई महंगाई के लिए मोदी सरकार के द्वारा देशहित में लिए गए गलत निणर्य को ठहराया एवँ ब्लॉक में आगे भी इसी तरह से प्रदर्शन जारी रखने की बात कही ।

आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक,शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला,वरिष्ठ कांग्रेसी सुदेश दुबे साथी,शहर उपाध्यक्ष देवाशीष घोष,शमशेर केटी,शहर महामंत्री शिव शंकर कश्यप,काजू महराज,कोषाध्यक्ष नसीम खान,एल्डरमैन शैलेन्द्र जयसवाल,सुबोध केसरी,सुभाष ठाकुर,अखिलेश गुप्ता,अपूर्व तिवारी,अनुराग पांडे,वैभव शुक्ला,केशव गोरख,ओम कश्यप,करम गोरख,अनुनय सिंह,उमेश वर्मा,गुलशन सोन,अनिल पांडे,हसन अली,कवलजीत चावला,अमीन मुगल,रिंकू छाबड़ा,पिंकल देवांगन,नवदीप शर्मा,विनोद कछवाहा,आलोक वर्मा,छोटू मोइत्रा,संजय यादव,राजू यादव,पार्थो साह आदि की उपस्थिति रही ।लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!